हम सबके रोजमर्रा से जुड़े अनुभव, किसी भी मसले पर हमारे विचार, अहसास। सब कुछ, जाे हमारे साथ-साथ हमारी तरह ही और सबके लिए भी मायने रखता हो। उन्हें कोई सीख देता हो। उनसे जुड़ता हो। भाषा का कोई झंझट नहीं। हिन्दी, रोमन या अंग्रेजी किसी में भी लिख सकते हैं। लिखने का मन न करे तो ऑडियो सन्देश भेज सकते हैं। वीडियो भेज सकते हैं।

सन्देश भेजने के लिए

+91-9425392921 पर व्हाट्स ऐप किया जा सकता है।

ई-मेल भी है apnidigitaldiary@gmail.com

 

….. यहाँ लिख सकते हैं।

 

आप यूट्यूब या vimeo जैसी वीडियो सेवा के किसी भी URL को इनपुट कर सकते हैं।
आप साउंड क्लाउड या यूट्यूब जैसी ऑडियो सेवा के किसी भी यूआरएल को इनपुट कर सकते हैं।