टीम डायरी
भारत भवन, भरत नाट्यम और श्रीराम की कथा। यह अद्भुत मेल बना 19 जून को। मौका था, ‘गोस्वामी तुलसीदास समारोह’ का। वैसे, भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक की वृहद् कथा को एक घंटे के भावाभिनय से भरे नृत्य में पिरोना दुष्कर है। लेकिन भोपाल की मशहूर भरतनाट्यम नृत्यांगना लता सिंह मुंशी ने यह श्रमसाध्य कार्य कर दिखाया है। और उनके श्रम का प्रतिफल यह कि साल-सवा साल के भीतर उनकी यह नृत्य रचना तेजी से लोकप्रियता की सीढ़ियाँ चढ़ रही है। विभिन्न स्थलों पर लगातार एक के बाद एक इसके मंचीय प्रदर्शन हो रहे हैं।
इन्हीं में एक सीढ़ी भोपाल स्थित कला-संस्कृति के विश्वविख्यात केन्द्र भारत भवन से भी जुड़ी। ‘गोस्वामी तुलसीदास समारोह’ के दौरान लता जी ने अपनी शिष्याओं- आरोही मुंशी, रिया शर्मा, सुमन कोठारी, प्रियंका शर्मा, अपूर्वा व्यास, प्राची चौहान, वैष्णवी द्विवेदी, अनन्या यादव के साथ मंच पर भगवान श्रीराम के जीवन-चरित्र के प्रमुख प्रसंगों को साकार किया। साक्षात् किया। और इस साक्षात्कार के दौरान दर्शक कभी भक्ति-भाव में डूबे दिखे तो कभी भावनाओं में डूबते-उतराते हुए। यह वीडियो उसी प्रस्तुति का संक्षिप्त रूप है। पूरा वीडियो भारत भवन के यूट्यूब चैनल पर है।
इस प्रस्तुति का संक्षिप्त वीडियो तैयार करने का काम किया है वैष्णवी द्विवेदी ने, जो चार साल से लता जी से भरतनाट्यम का प्रशिक्षण ले रही हैं। और #अपनीडिजिटलडायरी ने अपने सरोकारों के मद्देनज़र इसे अपने पन्नों पर दर्ज़ किया है। ताकि एक उत्कृष्ट कार्य के प्रसार में अपना भी छोटा सा योगदान दे सके।