ar-rahman

एआर रहमान की नातेदारी सिर्फ़ ‘संगीत और इबादत’ से, पत्नी क्या इसीलिए दूर हुईं?

टीम डायरी

“वह किसी रिश्ता नहीं रखते। वह ऐसे शख़्स ही नहीं हैं, जो रिश्ते बनाते हों। वह किसी से खुलकर बात नहीं करते, कम से कम मैंने तो नहीं देखा। हो सकता है, वह अपने पुराने दोस्तों से खुलकर बात करते हों। उनसे, जो उन्हें दिलीप के तौर पर जानते हैं। लेकिन मैंने उन्हें कभी किसी से खुलकर बात करते नहीं देखा और न रिश्ता बनाते हुए। वह मित्रवत् इन्सान नहीं हैं। वह सिर्फ़ अपने काम में मगन रहते हैं। गपबाज़ी क्या हेाती है, वह जानते ही नहीं। यह कोई उनकी कमी नहीं है। वह ऐसे ही हैं। वह मेरे या किसी के बारे में भी, कुछ नहीं जानना चाहते। वह न ये चाहते हैं कि कोई उनके बारे में कुछ जाने। वह अनोखे इन्सान हैं। वह सिर्फ़ अपना काम (संगीत) करते हैं और इबादत। वह किसी से बुरा व्यवहार नहीं करते। किसी को दुख नहीं पहुँचाते। किसी को बुरा नहीं बोलते। वह इन सब चीज़ों से बहुत दूर हैं। वह अपने परिवार के नज़दीक होंगे, लेकिन मैंने उन्हें कभी किसी से नज़दीकी बनाते नहीं देखा। वह न ये चाहते हैं कि कोई उनसे नज़दीकी बढ़ाए।” 

फिल्मी मनोरंजन की दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ से सम्मानित मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान के बारे में यह विचार हैं हिन्दी सिनेमा के जाने-माने गायक सोनू निगम के। एआर रहमान का अभी 6 जनवरी को जन्मदिन था। उसी के आस-पास सोनू निगम का एक साक्षात्कार प्रकाशित हुआ, उसमें उन्होंने यह सब बातें कहीं।  सोनू निगम ‘दौड़’, ‘दिल से’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों में रहमान के साथ काम कर चुके हैं। उनके साथ अमेरिका दौरे पर भी जा चुके हैं। हालाँकि जैसा सोनू बताते हैं, “उस पूरे दौरे में भी रहमान ने कभी मुझसे बात नहीं की। हम अधिकांशत: एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते थे। हाल-चाल, दुआ-सलाम होती थी, बस।”

तो क्या इसी कारण एआर रहमान की पत्नी सायरा बानू उनसे दूर हुईं। बीते साल 20 नवम्बर को ख़ुद रहमान ने इस बारे में जानकारी (नीचे उसे देखा जा सकता है) दी थी। इसके बाद मीडिया और ‘तथाकथित सोशल मीडिया’ में उनके बारे में काफ़ी कुछ कहा-सुना जाने लगा। इसमें ज़्यादातर ख़राब चीज़ें ही रहीं। 

तब ख़ुद सायरा ने आगे आकर रहमान का बचाव किया। उन्होंने दोनों के अलग होने का कारण बताया और जो कहा, वह भी रहमान के व्यक्तित्त्व के लिहाज़ से ग़ौरतलब है। उन्होंने बताया, 

“उनके बारे में कोई कुछ ग़लत तो बोल ही नहीं सकता। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन इन्सान हैं। उनका किसी से कोई मुक़ाबला नहीं हो सकता। इन्सानों में वह हीरा हैं। मेरे दिल में उनके लिए बहुत इज़्ज़त है। मेरी ज़िन्दगी में उनका दर्ज़ा बहुत ऊँचा है। मैं उन्हें अपनी जान से ज़्यादा मोहब्बत करती हूँ। वह भी मुझसे उतनी ही मोहब्बत करते हैं। बीते कुछ महीनों से अलबत्ता, मेरी तबीयत नासाज़ चल रही है। इलाज़ के लिए मुझे लगातार मुम्बई में रहना पड़ रहा है। इसलिए मैं ख़ुद उनसे दूर हुई हूँ। मैं नहीं चाहती कि मेरी वज़ह से उनका ध्यान भटके। उनके काम (संगीत) में कोई बुरा असर हो। वह जैसे हैं, मेहरबानी कर के, उन्हें वैसे ही रहने दें। और हमारा रिश्ता भी, कभी ख़त्म नहीं हो सकता। इलाज़ पूरा होते ही मैं चेन्नई लौटूँगी।”

ग़ौर कीजिए, रहमान और सायरा की शादी 1995 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा और अमीन। बताया जाता है कि तीनों बच्चे पिता के साथ चेन्नई में हैं। रहमान अधिकांशत: चेन्नई में ही रहते हैं। बहुत कम ही मुम्बई या किसी अन्य जगह उनका आना-जाना होता है, वह भी थोड़े समय के लिए। 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *