BALDEVJI-MANDIR

मध्य प्रदेश के पन्ना में चर्च के जैसा मन्दिर और श्रीकृष्ण जैसे बलदाऊजी!

टीम डायरी

ये मध्य प्रदेश की हीरानगरी पन्ना के बलदेवजी मन्दिर का दृश्य है। यहाँ आज, रविवार 25 अगस्त को हरछठ उत्सव मनाया गया।

हरछठ या हलछठ उत्सव भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई हलधर बलदाऊजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्हें पन्ना में बलदेवजी भी कहते हैं। इस शहर में यह मन्दिर सन् 1876 में तत्कालीन महाराजा रुद्रप्रताप सिंह बुन्देला (1870-1893) ने बनवाया था।

इस मन्दिर की ख़ास बात ये है कि इसे ईसाई धर्मस्थल ‘चर्च’ के जैसे वास्तुशिल्प में बनाया गया है। लेकिन हिन्दू धर्म की विशिष्टताओं का भी इसमें ध्यान रखा गया है। जैसे कि हिन्दू धर्म में भगवान को 16 कलाओं से परिपूर्ण माना जाता है। इसलिए इस मन्दिर में 16 दरवाज़े, 16 खम्भे, 16 सीढ़ियाँ, 16 खिड़कियाँ, 16 गुम्बद बनवाए गए हैं।

यही नहीं, बलदेवजी की प्रतिमा भी शालिगराम शिला पर उकेरी गई है। यह सम्भवत: पूरे देश में इक़लौती है क्योंकि बलदाऊजी गौरवर्ण हैं। इसलिए उनके विग्रह यानि प्रतिमाएँ भी सभी मन्दिरों में अमूमन सफ़ेद पत्थर की ही होती हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *