Zakir Hussain

सुर, लय, ताल नहीं बिगड़नी चाहिए… चाहे कुछ भी हो जाए!

टीम डायरी

हिन्दुस्तान के मशहूर तबला-वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के किसी कार्यक्रम का यह छोटा-सा वीडियो ज़िन्दगी का बड़ा सबक है। ग़ौर कीजिए, एक मुश्किल, एक बाधा बार-बार उस्ताद जी का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उनकी लय-ताल बिगाड़ने के हालात बना रही है। उनके सब्र का इम्तिहान ले रही है। लेकिन न तो उनका सब्र टूटता है। न भौहें तनती हैं। न सुर, लय और ताल बिगड़ती है। 

 

इसके उलट उनके चेहरे पर मुस्कुराहट है। हाथ तबले पर चल रहे हैं। और सामने से बार-बार पेश आ रही मुश्किल मानो लय दे रही है। उनके साथ उन्हें सुनने वाले भी आनंद ले रहे हैं। और हम #अपनीडिजिटलडायरी वाले उनके इस वाक़ि’अे से प्रेरणा। 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

One Reply to “सुर, लय, ताल नहीं बिगड़नी चाहिए… चाहे कुछ भी हो जाए!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *