अजीत राठौड़, जयपुर, राजस्थान से
विकास वशिष्ठ के उपन्यास ‘स्माइली वाली लड़की’ में प्रेम के अव्यक्त व अलौकिक रूप का शानदार चित्रण है। जितना बेहतर पात्रों का चरित्र, उतनी ही शानदार लेखन शैली। प्रेम में डूबे पात्रों के एक-एक शब्द गहरे भाव और मायने लिए हुए हैं। प्रेम में तोहफे देने से लेकर मुम्बई लोकल और दिल्ली मेट्रो की तुलना हो या गाड़ी की कम होती रफ़्तार को साँसों और ज़िन्दगी से जोड़ना। या फिर काम के लिए गाँव, कस्बे, घर, मिट्टी से दूर आकर भी खुश रहने की कला बताना। ऐसे अनगिनत पड़ाव हैं पुस्तक में जो पाठक को ठहरने नहीं देंगे, बल्कि बढ़ते रहने को प्रेरित करेंगे।
उपन्यास का पात्र चन्दन धर्मवीर भारती के उपन्यास ‘गुनाहों के देवता’ के चन्दर की याद दिला जाता है। कीरत, अमेय, मारिसा व चन्दन की भावनाओं के ज्वार को विकास ने सलीके व संजीदगी से शब्दों की माला पहनाई है। जीवन को लेकर चन्दन व कीरत का दर्शन भी बहुत कुछ सिखाता है। “सुख-दुख एक ही डोर से बँधे हैं, तुम सुख वाले सिरे को पकड़ लो, दुख खुद-ब-खुद फिसलकर गिर जाएगा”, चन्दन की ये सलाह कीरत को भीतर की उदासी से उबार लाती है। और उसी क्षण उपन्यास पढ़ने वाले पाठक को भी हौसला दे जाती है। रास्ता दिखा जाती है।
ऐसे ही, लेखक का यह कहना कि “दुख में अतीत की पगडंडी पर चलते हुए कई बार इतने दूर निकल आते हैं कि वर्तमान भी छूटने लगता है”, जीवन का सटीक निष्कर्ष लगता है। अपने आस-पास के न जाने कितनों के साथ यह हो चुका है या हो रहा है। यह बात अलग है कि इसे संवेदनशील शख्स ही पकड़ पाता है। लेखक ने बड़ी शिद्दत से इसे महसूस किया और उतने ही सलीके से उसे कागज पर उतरा है। बड़े शहरों में जॉब के लिए आने वाले युवाओं का बड़ा हिस्सा अकेलेपन से कैसे जूझ रहा है? ये युवा खुद को कैसे बचाते हैं, सीखने-समझने लायक है।
उपन्यास में मिलना, बिछड़ना, समझना, चाहना, दूर हो जाना और दिल को समझाना, जैसे प्रसंग और पात्र की मनोस्थिति का जमीनी चित्रण है। अपनी इन्हीं खासियतों की वजह से दिल की गहराई तक पहुँचता है उपन्यास। और ग़ौर करें तो ऐसी अनगिनत कहानियाँ हमारे आसपास बिखरी मिलेंगी। लेकिन हम कहाँ इनको पहचान पाते हैं। क़द्र करना तो दूर की बात है। लेखक की मंशा है कि प्रेम के इस रूप को पहचाना जाए। उसे तवज़्ज़ो दी जाए। अपने पहले ही उपन्यास में लेखक विकास ने जो परिपक्वता दिखाई है, वह उनमें लम्बी उड़ान की सम्भावना दर्शाती है।
दिल से मुबारकबाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ
#Smiley Wali Ladki #VikasVashishth
अभी इसी शुक्रवार, 13 दिसम्बर की बात है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा… Read More
देश में दो दिन के भीतर दो अनोख़े घटनाक्रम हुए। ऐसे, जो देशभर में पहले… Read More
सनातन धर्म के नाम पर आजकल अनगनित मनमुखी विचार प्रचलित और प्रचारित हो रहे हैं।… Read More
मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर को इन दिनों भिखारीमुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा… Read More
इस शीर्षक के दो हिस्सों को एक-दूसरे का पूरक समझिए। इन दोनों हिस्सों के 10-11… Read More
आकाश रक्तिम हो रहा था। स्तब्ध ग्रामीणों पर किसी दु:स्वप्न की तरह छाया हुआ था।… Read More