संदीप नाईक, देवास मध्य प्रदेश से, 30/4/2022
आज फिर अमावस है और मैं गर्म ऊँची चट्टानों पर खड़ा तेज सूरज की रोशनी में जीवन का वृन्दगान सुन रहा हूँ। एक छोर पर मेरी तेज़ आवाज़ है। बीच में शोर और दूसरे सिरे पर सिर्फ़ डूबते हुए सुरों की मद्धम लय सुनाई देती है। पहाड़ी धुन में बंसी, मालकौंस में सारंगी, झपताल में तबले के सुर गूँज रहे हैं। इन मिश्रित स्वरों का आपस में यूँ गुँथ जाना, मानो जीवन में सुख और दुख का एकसार होकर आरोह-अवरोह खत्म कर देना है।
हम सबने अपने-अपने मंच पर जीवन के राग गाए हैं। कभी सुर लगा, कभी नहीं लगा। ख़राश कभी इतनी हावी हुई कि गले की पकड़ से सुर बाहर हो गए। दिल, दिमाग़ में बजकर रह गए। हम निराश हुए। फिर वीणा के तार कसे। फिर जलतरंग का पानी बदला। डग्गे को हथौड़ी से ठोककर साधा। इकतारा के एक तार को यूँ कसा कि कही बिखर न जाए। पर अफ़सोस! नहीं साध पाए, कुछ भी। थके, हारे और फिर जुत गए, जैसे मानसून के पहले खेत जोतना पड़ते हैं तेज धूप में। और थकते हुए किसी नरम छाँव में बैठकर गुनगुने एवं पनीले सपनों के गीत गा लिए। बबूल के तले, जहाँ काँटे ही काँटे बिखरे होते हैं।
हम सबने चौदहवी का चाँद देखा है अपने जीवन में। एक नहीं, दर्जनों बार और उसके बाद पूनम का चाँद भी। यह चाँद देखकर हम मुस्काए, गाए, झूमे और नाच किया कि धरती काँप गई। पर पूनम के चाँद का जीवन खुशियों के मानिन्द छोटा होता है। सिर्फ़ एक रात का। वह अपना सम्पूर्णत्व पूरी गरिमा और आभा के साथ लुटाकर चला जाता है।
जीवन संगीत गाने और सुनने वाला मैं, सिर्फ इतना कहूँगा कि चाँद फिर आएगा कल। गीत गाने वाले और नए लोग होंगे। कान लगाकर सुनने वाले नए श्रोता और होंगे। नई रागिनियाँ और नए ताल होंगे। हम नहीं होंगे। मैं नहीं रहूँगा। पर संगीत थोड़े ही खत्म होगा। वो तो शाश्वत है। अनन्तिम है। चिरन्तन यही है। अफ़सोस करने का कोई अर्थ नहीं।
चट्टानों पर धूप बढ़ती जा रही है। आवाज़ों का शोर धीमा होता जा रहा है। मेरी आवाज़ और आभा जुगनुओं के समान भिनभिन में बदल कर रह गई है। एकदम मन्द पड़ गया है, साँसों का सफर। टूट रही है गति। आसमान काला पड़ गया है। दिशाएँ खो गई हैं और उम्मीद का एक टुकड़ा भी नज़र नहीं आता। मैं, चाँद जहाँ से उगता है, उस दिशा में मुँह करके खड़ा हो जाता हूँ। इकतारे का तार फिर टूट गया है और बग़ैर तार का यह लकड़ी का खिलौना अपनी अस्मिता, गरिमा और आकार खोने लगा है। यह मिट्टी हो चला है।
ऐसे लग रहा है, जैसे इस समय लाखों की संख्या में शव इस धरा पर बिखर गए हैं। और सबको इन्तज़ार है, एक जान फूँक देने वाले जादूगर का। जो आए और सबके तार जोड़कर फिर से राग छेड़ दे। मिट्टी में ताक़त भरकर पुतलों को खड़ा कर दे। मैं बुदबुदाता हूँ। जैसे एक बार बुडापेस्ट में साक्षात् मौत देखकर चिल्लाया था। उस दिन भी यही काली अमावस की रात थी, अनजान सड़कें थीं। अपरिचित आसमान।
आज फिर अमावस है। और मैं इस काली रात के साए में जीने को एक बार फिर अभिशप्त हूँ। आओ, कोई इस तन के तम्बूरे में तार जोड़ दो।
—-
(संदीप जी स्वतंत्र लेखक हैं। यह लेख उनकी ‘एकांत की अकुलाहट’ श्रृंखला की 53वीं कड़ी है। #अपनीडिजिटलडायरी की टीम को प्रोत्साहन देने के लिए उन्होंने इस श्रृंखला के सभी लेख अपनी स्वेच्छा से, सहर्ष उपलब्ध कराए हैं। वह भी बिना कोई पारिश्रमिक लिए। इस मायने में उनके निजी अनुभवों/विचारों की यह पठनीय श्रृंखला #अपनीडिजिटलडायरी की टीम के लिए पहली कमाई की तरह है। अपने पाठकों और सहभागियों को लगातार स्वस्थ, रोचक, प्रेरक, सरोकार से भरी पठनीय सामग्री उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर सतत् प्रयास कर रही ‘डायरी’ टीम इसके लिए संदीप जी की आभारी है।)
—-
इस श्रृंखला की पिछली कड़ियाँ ये रहीं :
52. सब भूलकर अपनी गठरी खोलो और जी लो, बस
51. भीड़ में अपना कोना खोजकर कुछ किस्से कहानियाँ सुनना, सुनाना… यही जीवन है
50. लड़ना न पड़े, ऐसी व्यवस्था आज तक हम किसी सभ्यता में बना नहीं पाए हैं
49. मार्च आ गया है, निश्चित ही ब्याज़ आएगा, देर-अबेर, उम्मीद है, फिर…
48. एक समय ऐसा आता है, जब हम ठहर जाते हैं, अपने आप में
47. सब भूलना है, क्योंकि भूले बिना मन मुक्त होगा नहीं
46. एक पल का यूँ आना और ढाढ़स बँधाते हुए उसी में विलीन हो जाना, कितना विचित्र है न?
45. मौत तुझसे वादा है…. एक दिन मिलूँगा जल्द ही
44. ‘अड़सठ तीरथ इस घट भीतर’
43. ठन, ठन, ठन, ठन, ठन – थक गया हूँ और शोर बढ़ रहा है
42. अपने हिस्से न आसमान है और न धरती
41. …पर क्या इससे उकताकर जीना छोड़ देंगे?
40. अपनी लड़ाई की हार जीत हमें ही स्वर्ण अक्षरों में लिखनी है
39. हम सब बेहद तकलीफ में है ज़रूर, पर रास्ते खुल रहे हैं
38. जीवन इसी का नाम है, ख़तरों और सुरक्षित घेरे के बीच से निकलकर पार हो जाना
37. जीवन में हमें ग़लत साबित करने वाले बहुत मिलेंगे, पर हम हमेशा ग़लत नहीं होते
36 : ऊँचाईयाँ नीचे देखने से मना करती हैं
35.: स्मृतियों के जंगल मे यादें कभी नहीं मरतीं
34 : विचित्र हैं हम.. जाना भीतर है और चलते बाहर हैं, दबे पाँव
33 : किसी के भी अतीत में जाएँगे तो कीचड़ के सिवा कुछ नहीं मिलेगा
32 : आधा-अधूरा रह जाना एक सच्चाई है, वह भी दर्शनीय हो सकती है
31 : लगातार भारहीन होते जाना ही जीवन है
30 : महामारी सिर्फ वह नहीं जो दिखाई दे रही है!
29 : देखना सहज है, उसे भीतर उतार पाना विलक्षण, जिसने यह साध लिया वह…
28 : पहचान खोना अभेद्य किले को जीतने सा है!
27 : पूर्णता ही ख़ोख़लेपन का सर्वोच्च और अनन्तिम सत्य है!
26 : अधूरापन जीवन है और पूर्णता एक कल्पना!
25 : हम जितने वाचाल, बहिर्मुखी होते हैं, अन्दर से उतने एकाकी, दुखी भी
24 : अपने पिंजरे हमें ख़ुद ही तोड़ने होंगे
23 : बड़ा दिल होने से जीवन लम्बा हो जाएगा, यह निश्चित नहीं है
22 : जो जीवन को जितनी जल्दी समझ जाएगा, मर जाएगा
21 : लम्बी दूरी तय करनी हो तो सिर पर कम वज़न रखकर चलो
20 : हम सब कहीं न कही ग़लत हैं
19 : प्रकृति अपनी लय में जो चाहती है, हमें बनाकर ही छोड़ती है, हम चाहे जो कर लें!
18 : जो सहज और सरल है वही यह जंग भी जीत पाएगा
17 : विस्मृति बड़ी नेमत है और एक दिन मैं भी भुला ही दिया जाऊँगा!
16 : बता नीलकंठ, इस गरल विष का रहस्य क्या है?
15 : दूर कहीं पदचाप सुनाई देते हैं…‘वा घर सबसे न्यारा’ ..
14 : बाबू , तुम्हारा खून बहुत अलग है, इंसानों का खून नहीं है…
13 : रास्ते की धूप में ख़ुद ही चलना पड़ता है, निर्जन पथ पर अकेले ही निकलना होगा
12 : बीती जा रही है सबकी उमर पर हम मानने को तैयार ही नहीं हैं
11 : लगता है, हम सब एक टाइटैनिक में इस समय सवार हैं और जहाज डूब रहा है
10 : लगता है, अपना खाने-पीने का कोटा खत्म हो गया है!
9 : मैं थककर मौत का इन्तज़ार नहीं करना चाहता…
8 : गुरुदेव कहते हैं, ‘एकला चलो रे’ और मैं एकला चलता रहा, चलता रहा…
7 : स्मृतियों के धागे से वक़्त को पकड़ता हूँ, ताकि पिंजर से आत्मा के निकलने का नाद गूँजे
6. आज मैं मुआफ़ी माँगने पलटकर पीछे आया हूँ, मुझे मुआफ़ कर दो
5. ‘मत कर तू अभिमान’ सिर्फ गाने से या कहने से नहीं चलेगा!
4. रातभर नदी के बहते पानी में पाँव डालकर बैठे रहना…फिर याद आता उसे अपना कमरा
3. काश, चाँद की आभा भी नीली होती, सितारे भी और अंधेरा भी नीला हो जाता!
2. जब कोई विमान अपने ताकतवर पंखों से चीरता हुआ इसके भीतर पहुँच जाता है तो…
1. किसी ने पूछा कि पेड़ का रंग कैसा हो, तो मैंने बहुत सोचकर देर से जवाब दिया- नीला!