इनाया जोशी, मुम्बई महाराष्ट्र
छोटी सी बच्ची, छोटा सा वीडियो, छोटी सी कविता, लेकिन बड़ा सा सन्देश… हम सब मिलकर हिन्दी का अब मान बढ़ाएँ। आज, हिन्दी दिवस (14 सितम्बर) के मौक़े पर यक़ीनन यह सबसे प्यारी शुभकामना और अपील कही जा सकती है। सुनिएगा, अच्छा लगेगा।
ये बच्ची महज़ 6 साल की है। मुम्बई में रहती है। इनाया जोशी नाम है। बातुनी और जिज्ञासु है। पहली कक्षा में पढ़ती है। संगीत और चित्रकारी बहुत पसन्द करती है। लेकिन इस सबसे अलहदा ग़ौर करने की बात है कि इस छोटी सी उम्र में भी इसे अपनी हिन्दी भाषा की ‘बड़ी एहमियत’ पता है। सिर्फ़ एहमियत ही नहीं, हिन्दी के प्रति प्रेम भी इसकी इस छोटी सी कविता से साफ़ झलकता है।