हिन्दी में लिखना ही तुम्हारी शरण अर्हता का प्रमाण है!

प्रणीण झा, कॉन्ग्सबर्ग, नॉर्वे से, 26/3/2021

हिन्दी के लेखक लोग #NoToFree चला रहे हैं, माने मुफ़्त में कुछ नहीं। इसके विरोध में मेरा #YesToFree है। मैं सभी तरह के कार्यक्रमों, मंचों, शादी, बियाह, जनेऊ, मुंडन के लिए उपलब्ध हूँ। कुछ श्रद्धा से खर्चा-पानी दे दीजिएगा। एक समय का मैथिल भोजन काफ़ी है। रसगुल्ला न मिले तो गुलाबजामुन चलेगा। इक्यावन व्यंजन का जोर न देंगे, ग्यारह से काम चल जाएगा। 

वैसे, आज एक रहस्य से पर्दा उठाता हूँ। दरअसल नॉर्वे का वीसा मिलना बहुत मुश्किल है। लेकिन एक स्वघोषित शान्तिदूत होने के वजह से ये देश शरणार्थी वीसा देता है। मैंने इसके लिए अर्जी डाली तो पूछा गया कि तुम्हारे देश पर कोई बम-वम गिरा है? मैंने कहा- नहीं। उन्होंने वीसा रिजेक्ट कर दिया। फिर मुझे किसी ने आइडिया दिया कि चिकित्सक बोलोगे, तो वीसा नहीं मिलेगा। हिन्दी के लेखक बन जाओ, और उससे भी अधिक पक्का करना है तो पाठक बन जाओ। लेखक कंगाल है, पाठक बेहाल है। यकीन मानिए! पहली किताब छपी नहीं कि वीसा आ गया। उन्होंने कहा कि भाई! तुमसे जियादा त्रस्त दुनिया में कोई नहीं, ये लो शरण! 

बस वह दिन है और आज का दिन। उनकी शर्त है कि वीसा तब तक रहेगा बसन्ती! जब तक तुम्हारी कलम चलेगी। हिन्दी में लिखना ही तुम्हारी शरण अर्हता (Eligibilty) का प्रमाण है। सो, मैं भी रगड़े जा रहा हूँ, जब तक है जान। तीस हज़ार शब्द प्रति मास तो माल-ए-मुफ़्त दिल-ए-बेरहम लिख ही देता हूँ। बदले में नॉर्वे सरकार मुझे रसगुल्ला-पंतुआ खिलाती है कि मचाए रहो बेट्टा आतंक! जनता को इतना फ्री बाँटो कि वही कहने लगे कि भाई! नहीं लिखने का कितना लोगे?
——-
(प्रवीण मूल रूप से दरभंगा, बिहार से ताल्लुक रखते हैं। फिलहाल नॉर्वे में रहते हैं। पेशे से चिकित्सक हैं। हालाँकि हिन्दी लेखन में भी इनका अच्छा-खासा दख़ल है। ‘खुशहाली का पंचनामा’, ‘वाह उस्ताद’ और ‘कुली लाइन्स’ जैसी पुस्तकें लिख चुके हैं। हिन्दी लेखन और लेखकों की स्थिति पर लिखा यह व्यंग्य हाल ही उन्होंने फेसबुक पर साझा किया था। इसे वहीं से, उनकी अनुमति से #अपनीडिजिटलडायरी पर लिया गया है। डायरी के अपने ‘सरोकार’ की वज़ह से।)

सोशल मीडिया पर शेयर करें
Apni Digital Diary

Share
Published by
Apni Digital Diary

Recent Posts

“अपने बच्चों को इतना मत पढ़ाओ कि वे आपको अकेला छोड़ दें!”

"अपने बच्चों को इतना मत पढ़ाओ कि वे आपको अकेला छोड़ दें!" अभी इन्दौर में जब… Read More

19 hours ago

क्रिकेट में जुआ, हमने नहीं छुआ…क्योंकि हमारे माता-पिता ने हमारी परवरिश अच्छे से की!

क्रिकेट में जुआ-सट्‌टा कोई नई बात नहीं है। अब से 30 साल पहले भी यह… Read More

2 days ago

जयन्ती : डॉक्टर हेडगेवार की कही हुई कौन सी बात आज सही साबित हो रही है?

अभी 30 मार्च को हिन्दी महीने की तिथि के हिसाब से वर्ष प्रतिपदा थी। अर्थात्… Read More

4 days ago

अख़बार के शीर्षक में ‘चैत्र’ नवरात्र को ‘शारदीय’ नवरात्र लिखा गया हो तो इसे क्या कहेंगे?

आज चैत्र नवरात्र का प्रथम दिवस। स्वतंत्रता पश्चात् ऐसे कई नवरात्र आए भगवती देवी की… Read More

5 days ago

मध्य प्रदेश पर ‘राज करने वालों’ ने राजधानी भोपाल के राजा का तालाब चुरा लिया!

अद्भुत क़िस्म के लोग होते हैं ‘राज करने वाले’ भी। ये दवा देने का दिखावा… Read More

7 days ago