Indian-Languages

भारत सिर्फ़ अंग्रेजी ही नहीं बोलता!

निकेश जैन, इन्दौर मध्य प्रदेश

भारत सिर्फ़ अंग्रेजी ही नहीं बोलता! 

किसी के भी पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में संवाद और संचार की एक ही भाषा होती है- अंग्रेजी। इसीलिए जब 25 सालों तक कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर चुका होता है, उसे लगने लगता है कि भारत में भी सिर्फ़ अंग्रेजी ही बोली जाती है। लेकिन भारत के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने के क्रम में महज़ 4 सालों के अनुभव ने मुझे सिखा दिया कि भारत सिर्फ़ अंग्रेजी नहीं बोलता, और भी भाषाएँ बोलता है। 

हम जिन-जिन ग्राहकों को भी अपने काम के बारे में बताते हैं, वे सब हमसे एक सवाल ज़रूर पूछते हैं, “क्या हमारा सॉफ्टवेयर अन्य भाषाओं में मददग़ार है? तो इसके ज़वाब यूँ होते हैं- 

1- क्या हम क्षेत्रीय भाषाओं में सामग्री डाल (कंटेन्ट अपलोड) सकते हैं? 
– इसमें हमारा उत्तर पहले दिन से ही ‘हाँ’ होता हे। 

2- क्या हमारा सॉफ्टवेयर यूआई (यूज़र इंटरफेस) क्षेत्रीय भाषाओं में बदला जा सकता है? 
– इसके लिए पहले हमारा ज़वाब होता था, ‘नहीं’। लेकिन अब हमने हिन्दी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाएँ अपने सॉफ्टवेयर यूआई में जोड़ ली हैं। अन्य भाषाएँ भी जल्द जोड़ने वाले हैं। 

3- क्या हम अंग्रेजी के वीडियो, दस्तावेज़ आदि का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं?
– इसमें अभी हमारा उत्तर ‘नहीं’ ही है। लेकिन यह क्षमता भी जल्द विकसित कर लेंगे। 

कुल मिलाकर, क्षेत्रीय भाषाओं की माँग बहुत ज़्यादा है, इस क्षेत्र में। इतनी ज़्यादा कि मेरे जैसे कई इंजीनयरों की आँखें खुली की खुली रह जाएँ। क्योंकि हम तो अंग्रेजी को ही संवाद का इक़लौता माध्यम माने बैठे हैं।

जबकि सच्चाई यह है कि भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है। यहाँ की विविधताओं से उपजी माँगों को पूरा करते हुए सॉफ्टवेयर आदि विकसित करना न सिर्फ़ दिलचस्प और मज़ेदार होता है, बल्कि बढ़िया अनुभव भी देता है। 

क्या लगता है?

———– 

निकेश का मूल लेख 

India doesn’t speak English!!

As a software engineer, English was the only language of communication and when you do software engineering for 25 years, you feel that’s the only language India speaks..

But just 4 years of developing software for India taught me that India speak many other languages.

Pretty much all the demos to the clients we are asked one question – do we support other languages?

1. Can we upload content in regional languages?
– Our answer has been yes from day 1

2. Can software UI be converted to regional languages?
– Our answer used to be No but now we have developed support for Hindi, Tamil, Telugu, and Kannada; will add more languages to the software UI

3. Can we translate English videos and documents to other regional languages?
– Our answer today is No but we are building this capability very quickly.

There is so much demand for regional languages within workforce that it’s an eye opener for a software engineer like me who always thought English was the language of communication.

India is a diverse country and building for India is fun and an experience!

Thoughts? 

——- 

(निकेश जैन, शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी- एड्यूरिगो टेक्नोलॉजी के सह-संस्थापक हैं। उनकी अनुमति से उनका यह लेख अपेक्षित संशोधनों और भाषायी बदलावों के साथ #अपनीडिजिटलडायरी पर लिया गया है। मूल रूप से अंग्रेजी में उन्होंने इसे लिंक्डइन पर लिखा है।)

——

निकेश के पिछले 10 लेख

38 – भारत को एआई के मामले में पिछलग्गू नहीं रहना है, दुनिया की अगुवाई करनी है
37 – क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, सबसे अहम ‘टीम वर्क’
36 – किसी की क्षमताओं को कम आँकना हमेशा ग़लत ही होता है!
35 – इकोसिस्टम तब बनता है, जब एक सफल इकाई दूसरी को सफल बनाने में लग जाए!
34 – ये कहना झूठ है कि जहाँ लड़ाई हो रही है, काम वहीं हो रहा है!
33 – कर्मचारियों से काम लेते हुए थोड़ा लचीलापन तो हर कम्पनी को रखना चाहिए, बशर्ते…
32 – …तब तक ओलिम्पिक में भारत को पदक न मिलें तो शिकायत मत कीजिए!
31 – देखिए, कैसे अंग्रेजी ने मेरी तरक़्क़ी की रफ्तार धीमी कर दी !
30 – हिंडेनबर्ग रिपोर्ट क्यों भारत के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय साज़िश का हिस्सा हो सकती है?
29 – ‘देसी’ जियोसिनेमा क्या नेटफ्लिक्स, अमेजॉन, यूट्यूब, जैसे ‘विदेशी’ खिलाड़ियों पर भारी है?

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *