Walk

आम चुनाव का सबक : रास्ते चलने से ही बनते हैं!

विकास वशिष्ठ, मुम्बई

कल आम चुनाव के नतीज़े आ गए। चुनाव आम था, सो हर आदमी ख़ास था। ख़ास थी उसकी बातें। चाय की टपरियों से लेकर दफ़्तरों की मेज़ तक पर इन नतीज़ों की चर्चा रही। रहनी भी चाहिए। आख़िर पाँच साल में एक बार ऐसा मौक़ा आता है। और फिर अबकी बार तो तक़रीबन एक चौथाई सदी के बाद ऐसा मौक़ा आया था।

इन नतीज़ों पर बाज़ार भी रोया तो समर्थक भी। पता चला है कि बाज़ार को चुनाव नतीज़ों वाले दिन दोपहर तक ही क़रीब 43 लाख करोड़ रुपए का झटका लग गया। बहुत से लोग तो इसी झटके के कारण रोए। फिर भी बहुत से लोगों ने कहा, “कोई भी जीते यार… चाय मँगाओ, पीते हैं।” 

बनारस में बाबा को पिछड़ते देख किसी ने कहा, “ई तो कांड हो गया महाराज!”

सोशल मीडिया वाले मीम दफ़्तरों से भी चल निकले। जब पूरा सोशल मीडिया नीतीश के पलटने पर मीम पोस्ट कर रहा था, तब किसी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की हालत देखकर कहा, “हमसे गुंडई नहीं।” दरअस्ल, ये सब मीम नहीं, जनभावनाएँ हैं और ये चुनाव इन्हीं जनभावनाओं पर केन्द्रित रहा।

याद कीजिए, इस चुनाव में बड़ा मुद्दा क्या था? मुझे ठीक से याद नहीं आता। इसका एक कारण ये हो सकता है कि मैंने चुनाव के दौरान ठीक से अख़बार पढ़े ही न हों। या फिर एक कारण ये कि मुद्दे बयानबाज़ी में कहीं दब गए हों। लेकिन इन नतीज़ों से कहीं न कहीं सब ख़ुश दिख रहे थे।

फिर भी इन नतीज़ों में एक सबसे बड़ी सीख छिपी है, जो सम्भवत: उभारकर सामने लाई जानी चाहिए। ख़ास तौर पर जनमानस बनाने वाले अख़बारों को। तक़रीबन ख़त्म हो चुकी मान ली गई एक पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा और नतीज़े सबके सामने हैं। सो, सबक ये कि

“रास्ते चलने से ही बनते हैं।” – फ्रांज़ काफ़्का 

(यह क़ोट साभार यशवन्त व्यास जी) 

——– 
(नोट : विकास #अपनीडिजिटलडायरी के संस्थापकों में शामिल हैं। राजस्थान से ताल्लुक़ रखते हैं। मुंबई में नौकरी करते हैं। लेकिन ऊर्जा अपने लेखन से पाते हैं।) 
——

विकास की डायरी के पिछले पन्ने

2 – एक फ्रेम, असीम प्रेम : हम तीन से छह दोस्त हो सकते थे, नहीं हो पाए
1 – माँ की ममता किसी ‘मदर्स डे’ की मोहताज है क्या? आज ही पढ़ लीजिए, एक बानगी! 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *