Drone-Didi

ड्रोन दीदी : भारत में ‘ड्रोन क्रान्ति’ की अगली असली वाहक!

निकेश जैन, इंदौर मध्य प्रदेश

मुझे लगता है, हिन्दी में इसको उल्टा यानि कि नीचे अंग्रेजी के मूल लेख में दिए गए आख़िरी वाक्य से पढ़ना शुरू करना चाहिए। इस सवाल से कि ‘क्या देश में ‘ड्रोन क्रान्ति’ की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है?’ और फिर इसी सवाल में यह भी जोड़ लेना चाहिए कि क्या ‘ड्रोन क्रान्ति की अगली असली वाहक महिलाएँ बनने वाली हैं?’

इन दोनों सवालों का ज़वाब एक हो सकता है, ‘हाँ’।

दरअस्ल, ड्रोन पायलट बनना अब देश में रोज़गार पाने के लिए एक नए हुनर के रूप में सामने आ चुका है। भारत ने अत्याधुनिक तकनीकी नवाचाराें के साथ नए दौर की अर्थव्यवस्था की ओर कदम बढ़ाए हैं। इसी के तहत भारत सरकार ने अभी हाल में 1,000 महिला ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षित कर ये छोटा मानवरहित विमान (ड्रोन) उड़ाने की ज़िम्मेदारी उनके हाथों में सौंप दी है। इन महिलाओं को ‘ड्रोन दीदी’ नाम दिया गया है।

दिलचस्प बात है कि ये अधिकांश ‘ड्रोन दीदियाँ’ ग्रामीण पृष्ठभूमि वाली महिलाएँ हैं। इनमें से कई तो शिक्षा के मामले में शायद औसत ही होंगी। लेकिन इसके बावजूद इन्होंने भारत के एक महात्त्वाकांक्षी कार्यक्रम की कमान अपने हाथ में ली है। इसी के तहत अब ये ‘ड्रोन दीदियाँ’ गाँवों, क़स्बों के खेत-खलिहानों में अपने-अपने ड्रोन से फ़सलों की निगरानी करेंगी। खाद, कीटनाशक आदि का छिड़काव करेंगी। बीजों की बुवाई करेंगी।

इतना ही नहीं, किराने का सामान, सब्जी-भाजी, दवाईयाँ, वग़ैरा भी लोगों के घरों में पहुँचाएँगी। इस तरह के और भी दीगर काम करेंगी। जैसे- जाँच के लिए खून आदि के नमूने प्रयोगशाला तक ले जाना और फिर उनकी रिपोर्ट वापस सम्बन्धित व्यक्ति तक पहुँचाना। ये सब। यानि कि सिर्फ़ किसान ही नहीं, हमारे-आपके जैसे लोग भी अपनी छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए मामूली पारिश्रमिक पर इन ‘ड्रोन दीदियों’ की मदद ले सकते हैं।

बताया जाता है कि इन ‘ड्रोन दीदियों’ को भारत सरकार से हुए क़रार के तहत ‘गरुड़ एयरोस्पेस’ नाम की कम्पनी ने प्रशिक्षित किया है। यह और इसके जैसी कई दूसरी कम्पनियाँ अन्य बहुत से लोगों को भी प्रशिक्षित करने को तैयार हैं। कर रही हैं। इस तरह, रोज़गार की नई राह खुलती जा रही है। वह भी ऐसी जिसके बारे में अब से दो-चार साल पहले तक किसी ने सोचा भी नहीं था कि चेन्नई, बेंगलुरू जैसे शहरों में बनने वाले ड्रोन कभी खिलौने की तरह गाँवों के आकाश भी उड़ते दिखाई देंगे। वह भी ग्रामीण महिलाओं, युवाओं के हाथ से!

है न ये बदलते भारत की दिलचस्प तस्वीर?
——–
निकेश जैन का मूल लेख

Looking for a job? Search for “drone pilot” and you may find a few jobs in this category.

Drone pilot is a new skill and category of jobs created by new age economy and technology adoption in India.

Indian government has already created 1000 Female Drone Pilots!

Under Namo Drone Didi scheme, Indian government has given 1000 drones to females in villages across India.

These drones will be used for crop monitoring, fertilizer spraying, seed sowing and for delivery of essential items like medicine, lab samples etc.

These females are part of self help groups in that area and are trained as drone pilot by the drone company -Garuda aerospace

This new skill generates employment opportunities for these females because now farmers can hire them to take drone services for their farms.

Who had imagined that Drones built in Chennai and Bangalore will get deployed in our villages so quickly?

Is this Drone revolution in making?

#DroneRevolution #DroneDidi

——–
(निकेश जैन, शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी- एड्यूरिगो टेक्नोलॉजी के सह-संस्थापक हैं। उनकी अनुमति से उनका यह लेख #अपनीडिजिटलडायरी पर लिया गया है। मूल रूप से अंग्रेजी में उन्होंने यह लेख लिंक्डइन पर लिखा है।)
——
निकेश के पिछले 10 लेख

10 – बेंगलुरू में साल के छह महीने पानी बरसता है, फिर भी जल संकट क्यों?
9- अंग्रेजी से हमारा मोह : हम अब भी ग़ुलाम मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं!
8- भारत 2047 में अमेरिका से कहेगा- सुनो दोस्त, अब हम बराबर! पर कैसे? ज़वाब इधर…
7 – जब हमारे माता-पिता को हमारी ज़रूरत हो, हमें उनके साथ होना चाहिए…
6- सरकार रोकने का बन्दोबस्त कर रही है, मगर पढ़ने को विदेश जाने वाले बच्चे रुकेंगे क्या?
5. स्वास्थ्य सेवाओं के मामले हमारा देश सच में, अमेरिका से बेहतर ही है
4. शिक्षा, आगे चलकर मेरे जीवन में किस तरह काम आने वाली है?
3. निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में नौकरियाँ क्यों छोड़ रहे हैं?
2. लक्ष्य पाने के लिए लगातार चलना ज़रूरी है, छलना नहीं
1. संस्कृति को किसी कानून की ज़रूरत कहाँ होती है?

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *