Heather Dorniden

देखिए… हारते सिर्फ़ वही हैं, जो दौड़ में गिरने बाद फिर से उठकर दौड़ते नहीं!

टीम डायरी

इस तरह के वीडियो और भी बहुत से मिल जाएँगे। हालाँकि यहाँ नीचे जो वीडियो दिया गया है, वह साल 2008 का है। अमेरिका में ‘बिग-10 इनडोर ट्रैक चैम्पियनशिप’ के दौरान 600 मीटर की दौड़ चल रही थी। अमेरिका की एक नामी मध्यम दूरी की धाविका हीदर डॉर्निडेन उसमें अन्य प्रतिभागियों के साथ दौड़ रही थीं। तभी अचानक बीच में वे गिर पड़ीं। यहाँ से दौड़ पूरी करने के लिए अभी दो पूरे चक्कर बाकी थे। गिरने की वजह से दूसरी प्रतिभागी उनसे आगे निकल गईं थीं। लेकिन हीदर ने हार नहीं मानी। वे उठीं और उन्होंने फिर पूरी ताक़त से दौड़ना शुरू किया। अन्त में उन्होंने यह दौड़ 1 मिनट 31.72 सेकेंड में पूरी की और वे विजेता रहीं।

उनकी यह जीत हमेशा के लिए एक मिसाल की तरह दर्ज़ हो गई, जिसमें मिले सबक को आज तक बार-बार दोहराया जाता है। सबक यह कि हारते वे नहीं, जो दौड़ के बीच में गिर जाया करते हैं। बल्कि हारते वे लोग हैं, जो गिर जाने के बाद फिर से उठकर दौड़ते नहीं। हार मानकर हौसला खो दिया करते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *