Govind Dev ji

देखिए, भक्त कैसे अपने गोविन्ददेव जी को साथ में पतंग उड़ाने के लिए बुला रहे हैं

टीम डायरी

ये जयपुर के राधागोविन्द देव जी मन्दिर का मनमोहक दृश्य है। हर साल मकर संक्रान्ति पर भक्त यहाँ ऐसे ही अपने आराध्य गोविन्द देव से मनुहार करते हैं। उन्हें मकर संक्रान्ति पर अपने साथ पतंग उड़ाने के लिए आमंत्रित करते हैं। कहते हैं…

आओ, गोविन्द प्यारा आओ जी,
मैं पकड़ूँगा चरखी, देखो पतंग उड़ाओ जी।
हो पतंग उड़ाओ जी,
आओ, पेंच लड़ाओ जी।
आओ, गोविन्द प्यार आओ जी…  

और इस मनुहार में बुज़ुर्गवार दादी के भावपूर्ण नृत्य को देखिए। इनकी उम्र 90 साल से ऊपर बताई जाती है। लेकिन अपने राधागोविन्द देव जी की भक्ति की ऊर्जा देखिए। इनका जोश किसी युवा कम नहीं लगेगा। अद्भुत है न? भक्ति की यही विलक्षणता है।

प्रभु की कृपा सभी पर यूँ ही बनी रहे, ऐसी कामनाओं के साथ मकर संक्रान्ति की बहुत-बहुत बधाईयाँ।

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *