Medical-Expose

देखिए, समझिए और बचिए, भारत में 44% तक ऑपरेशन ग़ैरज़रूरी होते हैं!

टीम डायरी

भारत में लगभग 44% तक ऑपरेशन ग़ैरज़रूरी होते हैं। इनमें दिल के बीमारियों से लेकर बच्चों के जन्म से जुड़े मामलों में किए जाने वाले ऑपरेशन तक शामिल हैं। यूट्यूब पर एक चैनल है, ‘गैटसैटफ्लाई’। उसे चलाने वाले गौरव ठाकुर ने ख़ासे शोध के बाद ये दावा किया है। नीचे उनका वीडियो है। उसे देखा जा सकता है। 

यह वीडियो हमें कई तरह से सोचने के लिए मज़बूर करता है कि क्या हम वास्तव में चिकित्सा जगत के पेशेवरों के बिछाए जाल में उलझ रहे हैं? या उलझ ही चुके हैं? या फिर हम अपने ही किसी डर के कारण इस छलावे के शिकार बन जाते हैं? क्या हमारे पास इस भूलभुलैया से निकलने का कोई रास्ता अब भी बचा है? अगर हाँ तो वह क्या है? ऐसे तमाम सवालों का ज़वाब गौरव ने अपने इस वीडियो में दिया है। वह भी अपनी हिन्दी भाषा में। 

चूँकि #अपनीडिजिटलडायरी जनसरोकारों से जुड़े ऐसे प्रयासों का समर्थन करती है, इसलिए गौरव के इस वीडियो को डायरी के पन्नों पर दर्ज़ किया गया है। आभार सहित।

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *