देश में अगले दौर का ‘मानसून’ 25 अक्टूबर के बाद से, सात सूचनाएँ

टीम डायरी, 13/10/2020

देश में अगले दौर का ‘मानसून’ 25 अक्टूबर के बाद से अपनी आमद दर्ज़ करा सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार, 13 अक्टूबर को यह सम्भावना जताई है। इसे उत्तर-पूर्वी मानसून कहा जाता है। यह रबी की फसलों के लिए अहम होता है। इस मानसून के दौरान तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक आन्ध्र प्रदेश आदि दक्षिण के राज्यों में बारिश होती है। जबकि शेष भारत में अगले तीन-चार महीने कोहरा, पाला, मावठ, शीतलहर, बर्फबारी आदि के रूप में इसका असर रहता है। 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती रिहा की गईं

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती को मंगलवार, 13 अक्टूबर को रिहा कर दिया गया। उन्हें जनसुरक्षा कानून (Public Safety Act) के तहत पिछले साल अगस्त में गिरफ़्तार किया गया था। केन्द्र सरकार ने पाँच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्ज़ा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी कर दिया था। उसी फ़ैसले की पृष्ठभूमि में महबूबा मुफ़्ती सहित राज्य के कई नेताओं को ऐहतियात के तौर पर गिरफ़्तार किया गया था। इनमें राज्य के दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक़ अब्दुल्ला भी शामिल थे, जिन्हें पहले ही रिहा किया जा चुका है। 

भारतीय रेल त्यौहारों के मौके पर 392 अतिरिक्त रेलगाड़ियाँ चलाएगा

भारतीय रेल की ओर से मंगलवार, 13 अक्टूबर को घोषणा की गई है कि त्यौहारों के अवसर पर 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच 392 अतिरिक्त रेलगाड़ियाँ चलाई जाएँगी। विभिन्न मार्गों पर आने-जाने वाली रेलगाड़ियाँ मिलाकर यह संख्या दी गई है। यानि सही मायने में 196 जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ियाँ चलेंगी। इनकी औसतन गतिसीमा 55 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। जबकि किराया विशेष रेलगाड़ियों जैसा होगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र की गई तालाबन्दी (Lockdown) खुलने के बाद से भारतीय रेल अब तक विभिन्न मार्गों पर 300 के करीब नियमित रेलगाड़ियाँ शुरू कर चुका है। ये सब भी सामान्य रूप से चलती रहेंगी। 

अगले साल की शुरुआत तक भारत को एक से अधिक स्रोतों से कोरोना की दवा मिल सकती है

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंगलवार, 13 अक्टूबर को बताया कि अगले साल की शुरुआत तक भारत को एक से अधिक स्रोतों से कोरोना की दवा मिल सकती है। इस  सम्भावना को देखते हुए विशेषज्ञों के समूह बना दिए गए हैं। ये समूह पूरे देश में कोरोना की दवा के उचित वितरण आदि का बन्दोबस्त देखेंगे। इसकी बाकायदा विस्तृत रणनीति तैयार की जा रही है। वर्तमान में कोरोना की चार दवाओं का भारत में अग्रिम चरण का परीक्षण चल रहा है।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों के लिए नौ नवम्बर को चुनाव 

भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार, 13 अक्टूबर को राज्यसभा की 11 सीटों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। इनमें से 10 सीटें उत्तर प्रदेश और एक उत्तराखंड की है। ये सभी अगले महीने खाली हो रही हैं। इन सीटों के लिए आवश्यकता पड़ने पर नौ नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। नतीज़ा भी उसी दिन घोषित किया जा सकता है।

चीन ने भारत के साथ जारी विवाद का ‘मूल कारण’ बताया 

चीन ने मंगलवार, 13 अक्टूबर को भारत के साथ जारी सीमा विवाद का ‘मूल कारण’ बताया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, “चीन से लगे विवादित सीमाई क्षेेत्रों में भारत तेजी से आधारभूत ढाँचा तैयार कर रहा है। इन क्षेत्रों में उसने अपनी सेनाओं की तैनाती भी बढ़ाई है। यही दोनों देशों के बीच मौज़ूदा सैन्य तनाव का प्रमुख कारण है।” लिजियान ने यह भी कहा, “भारत ने अवैधानिक रूप से लद्दाख को केन्द्रशासित प्रदेश का दर्ज़ा दिया है। चीन इस कदम को मान्यता नहीं देता। चीन इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश को भी भारत का हिस्सा नहीं मानता।” 

मोबाइल की स्क्रीन और रुपयों पर 28 दिन तक कोरोना का विषाणु जिन्दा रह सकता है

ऑस्ट्रेलिया के रोग तत्परता केन्द्र (ACDP) की ओर से कोरोना विषाणु (Virus) के सम्बन्ध में एक नया शोध कराया गया है। इसके निष्कर्ष मंगलवार, 13 अक्टूबर को सामने आए। इनके अनुसार कोरोना का विषाणु मोबाइल स्क्रीन (Mobile Screen) और रुपयों पर 28 दिन तक जिन्दा रह सकता है। अध्ययन के मुताबिक कम तापमान और काँच आदि के जैसी चिकनी सतहें कोरोना विषाणु की जीवन-अवधि के लिए ज़्यादा उपयुक्त पाई गई हैं।  

 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *