प्रतीकात्मक तस्वीर
अनुज राज पाठक, दिल्ली
जेठ की दोपहरी में ईख खोदना।
तवे सी तप्त जमीं पर हल जोतना।
गोबर की गन्ध
ज़मी की सुगन्ध
महकते आम्रवृक्ष की छाया में
क्षण भर विश्राम करना।
पैरों की फटी विबाइयाँ
और
पथरीली हथेलियाँ
शरीर से निकलती पसीने
की तेज गन्ध
और
धूप में सूख रहा रक्त
फिर भी अनवरत श्रम करना
हर कष्ट सहन करना।
किसलिए?
सिर्फ
मेरे सुनहरे भविष्य की ख़ातिर।
हे कृषक पिता !
तुझे कोटिशः नमन ।
-अनुज
#father’sday
—-
(नोट : अनुज दिल्ली में संस्कृत शिक्षक हैं। #अपनीडिजिटलडायरी के संस्थापकों में शामिल हैं। अच्छा लिखते हैं। इससे पहले डायरी पर ही ‘भारतीय दर्शन’ और ‘मृच्छकटिकम्’ जैसी श्रृंखलाओं के जरिए अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। समय-समय पर दूसरे विषयों पर समृद्ध लेख लिखते रहते हैं।)
कल रात मोबाइल स्क्रॉल करते हुए मुझे Garden Spells का एक वाक्यांश मिला, you are… Read More
यह 1970 के दशक की बात है। इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई… Read More
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव उतार पर है। इसके बाद आशंका है कि वक़्फ़ संशोधन अधिनियम… Read More
माँ घर की कच्ची रसोई में अक्सरसिर्फ भोजन नहीं प्रेम पकाती है। स्नेह की धीमी… Read More
कितना अच्छा होता कि कोई उम्मीद अधूरी न होती किसी के बदल जाने से तक़लीफ़… Read More
अम्मा नहीं जानतीं, ‘मदर्स डे' क्या बला है! उन्हें तो बस चूल्हा-चौकी और गृहस्थी के… Read More