टीम डायरी, 14/8/2022
हिन्दुस्तान के सबसे बड़े निवेशकों में गिने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे। रविवार, 14 अगस्त को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। लेकिन उनके जाने के बाद भी वे हैं। अपनी उन तमाम क़ामयाबियों में जो उन्होंने हासिल कीं। उनके ज़रिए लाखों, करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बने। प्रोत्साहन का माध्यम बने। इसकी वज़ह?
सिर्फ़ एक। कि करोड़ों, अरबों रुपए का साम्राज्य बनाया उन्होंने, इसके बावज़ूद कभी ज़मीन नहीं छोड़ी। अपना सहजता, साधारणता नहीं छोड़ी। इसके तमाम क़िस्से हैं। इनमें से कुछ उन्हीं के ज़ुबान से सुने जा सकते हैं। इस वीडियो में। लोगों के लिए ये भविष्य की राह दिखाने वाले हो सकते हैं। इसीलिए इन्हें #अपनीडिजिटलडायरी पर लिया गया है।