टीम डायरी
‘अपनी डिजिटल डायरी’ की ओर से सभी पाठकों, दर्शकों, श्रोताओं को होली की अनन्त शुभकामनाएँ। इन शुभकामनाओं को और रंगीन किया है, भोपाल की वैष्णवी द्विवेदी ने। अपने इस अच्छे नृत्य के साथ।
वैष्णवी भोपाल की जानी-मानी भरतनाट्यम नृत्यांगना लता सिंह मुंशी जी की शिष्या हैं। वे #अपनीडिजिटलडायरी के लिए विशिष्ट मौकों पर इस तरह के कुछ-कुछ प्रयास करती रहती हैं।