देवांशी वशिष्ठ, दिल्ली से, 17/1/2021
मैं, जल, आपका प्राण। मेरी एक घूँट में ही जन्नत का आराम मिलता है। जब आप मुझे पीते हैं तो पानी हो जाता हूँ। जब सूर्य को चढ़ाते हैं, तो जल। मैं पंचमहाभूतों में से एक हूँ, जिनसे सृष्टि की रचना हुई है। मेरे बिना सब सून है। इसीलिए रहीम कह गए हैं…
रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती, मानुष, चून।।
मैं वारि हूँ, तोय हूँ, अम्बु हूँ, सलिल हूँ, नीर भी हूँ, पय भी हूँ। बादल और कमल मुझसे बनते हैं। मेरे नामों के अन्त में ’द’ लगा तो मैं बादल बन जाता हूँ और ’ज’ लगा तो कमल बनकर खिल जाता हूँ। जैसे- नीरद, अम्बुद, तोयद, वारिद, जलद, पयोद। ये सब बादल के पर्याय हैं। वहीं, नीरज, अंबुज, जलज, ये सब कमल के नाम हैं। विज्ञान में मुझे H2O कहा गया है।
पहले मुझे आप कूपों और नलकूपों से निकालते थे। अब मैं नलों के ज़रिए सीधे आपके घरों तक पहुँचता हूँ। मैं स्थिर तालाबों में हूँ, धरती का संगीत रचती बूँदों में हूँ, विशाल समुद्रों में हूँ और कलकल बहती नदियों में हूँ। जब आप मुझे नदियों में बहता देखते हैं, तो विचलित मन भी शीतल हो जाता है। न मेरा कोई रंग है, न रूप। इसीलिए वो गीत भी है, ‘पानी रे पानी तेरा रंग कैसा, जिसमें मिला दो लागे उस जैसा…।’ मैं जब बरसात बनकर आता हूँ तो किसानों के लिए अमृत के समान होता हूँ।
मुझसे ही आपके सारे दैनिक काम पूरे होते हैं। लेकिन आप मेरी परवाह नहीं करते। आपकी बहुत छोटी-छोटी-सी बातें हैं, जो मुझे बड़ी तकलीफ़ पहुँचाती हैं। जैसे- जब माँ अपने बच्चे को दूध पिलाती है, तो डाँट-डपटकर पूरा गिलास पिला देती है। लेकिन जब गिलास में मैं होता हूँ तो फेंक दिया जाता हूँ। क्यों? क्या मेरा कोई मोल नहीं? ठीक है कि पृथ्वी के 71% हिस्से पर मैं ही मैं हूँ, पर आप यह मत भूलिए कि उसमें से सिर्फ़ एक प्रतिशत ही ऐसा है, जिसे आप लोग उपयोग में ले सकते हैं। और वो एक प्रतिशत आपको कूपों-नदियों में मिलता है। लेकिन आप तो मुझे वहाँ भी नहीं रहने दे रहे हैं। कूप सूख ही चुके हैं। नदियों के किनारे बड़ी-बड़ी इमारतें, उद्योग खड़े कर उनका सारा कचरा नदियों में ही डालकर मुझे प्रदूषित किया जा रहा है। इसमें रासायनिक कचरा भी होता है, जो मेरे लिए तो हानिकारक है ही, मुझमें रहने वाले जीवों के लिए भी जानलेवा है। आप समुद्र तट पर आते हो, मेरे पास बैठते हो, मुझमें डुबकी लगाते हो। मैं आपको आनन्द देता हूँ और आप मुझे कचरा देते हो। मुझे इससे बड़ी तकलीफ़ होती है। जब मेरी तकलीफ़ बढ़ जाती है तो वही तकलीफ़ बाढ़ या अकाल का आकार ले लेती है और फिर तबाही आती है।
तबाही कोई नहीं चाहता। मैं भी नहीं, आप भी नहीं। इसे रोकना है, तो मुझे बचाना होगा। मेरा संरक्षण करना होगा। संरक्षण के कई उपाय हैं और वो आप जानते भी हैं। बस लापरवाही छोड़िए। मैं आपसे प्रेम करता हूँ। आप भी मुझसे प्रेम कीजिए। आगर आपको अपना भविष्य बचाना है, तो मुझे बचाना होगा। आपको समझना होगा कि मैं जल, सिर्फ जल नहीं, आपका कल हूँ और आज घायल हूँ… मुझे सुनिए।
——-
(देवांशी 8वीं में पढ़ती हैं। दिल्ली के द्वारका में सचदेवा ग्लोबल स्कूल की छात्रा हैं। कला में विशेष रुचि है। बाल पत्रिकाओं के ज़रिए पढ़ने की आदत लगी। अब खाली समय में कहानियाँ और उपन्यास पढ़ती हैं। उन्होंने ये लेख व्हाट्स एप सन्देश के जरिए #अपनीडिजिटलडायरी को भेजा है। )
आज रविवार, 18 मई के एक प्रमुख अख़बार में ‘रोचक-सोचक’ सा समाचार प्रकाशित हुआ। इसमें… Read More
मेरे प्यारे बाशिन्दे, मैं तुम्हें यह पत्र लिखते हुए थोड़ा सा भी खुश नहीं हो… Read More
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चलाए गए भारत के ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का नाटकीय ढंग से पटाक्षेप हो… Read More
अगर आप ईमानदार हैं, तो आप कुछ बेच नहीं सकते। क़रीब 20 साल पहले जब मैं… Read More
कल रात मोबाइल स्क्रॉल करते हुए मुझे Garden Spells का एक वाक्यांश मिला, you are… Read More
यह 1970 के दशक की बात है। इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई… Read More