OTP

अब कोई ओटीपी देता नहीं, इसलिए बदमाश छीन लेते हैं, 12-13 तरीक़े हैं इसके, देखिए!

टीम डायरी

नीचे दिए गए वीडियो में बहुत ज़रूरी जानकारी है। वर्तमान डिजिटल दौर में हर व्यक्ति के काम की भी है। एक नामी समाचार चैनल पर डिजिटल और साइबर क्षेत्र के विशेषज्ञ बता रहे हैं कि आज-कल 99.99% लोग यह समझ चुके हैं कि ओटीपी (वन टाइप पासवर्ड) किसी के साथ भी साझा करना ख़तरे से खाली नहीं होता। इसलिए कोई किसी को ओटीपी अब आसानी से बताता नहीं। लिहाज़ा बदमाशों ने ज़बर्दस्ती ओटीपी छीनना शुरू कर दिया है। उनके पास इसके एकाध नहीं, 12-13 तरीक़े हैं। उनसे वे हमारा ध्यान भटकाकर हमसे ओटीपी छीन लेते हैं। 

पूरा वीडियो देखिए। ज़्यादा बड़ा नहीं है। महज़ सात मिनट का है। भाषा भी ‘अपनी हिन्दी’ है।  

तो सजग रहिए, सचेत रहिए, इसी में हम सबकी भलाई है। अनजाने नम्बरों से आए फोन तो बिल्कुल भी नहीं उठाइए। नहीं तो बदमाशों के जाल में फँसने का जोख़िम तय मानिए। 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *