टीम डायरी
ये विज्ञापन है। इस पर #अपनीडिजिटलडायरी का कोई कॉपीराइट नहीं। किसी तरह का अधिकार नहीं। जिन्होंने इसे बनाया है, सब कुछ उन्हीं का है। अलबत्ता सरोकार ज़रूर है #अपनीडिजिटलडायरी का, ऐसे प्रयासों से। इसीलिए डायरी अपनी तरफ से ऐसे हर प्रयास के प्रचार-प्रसार में अपनी एक आहुति देने से कभी पीछे नहीं हटती। कभी संकोच नहीं करती। यही कारण है कि हम इसका प्रसार कर रहे हैं, ताकि किसी की आँखें खुल सकें।
इस वीडियो के बारे में अलग से कुछ-कहने सुनने की ज़रूरत नहीं। महज़ सात मिनट से भी कम समय-सीमा में यह हर किसी की आँखों की पट्टी हटाने में सक्षम है। यकीन न हो, तो ख़ुद देख लीजिएगा।