Max Hospital-Hindi

ये कैसा हिन्दी अनुवाद, जहाँ हिन्दी ही ढूँढनी पड़ जाए?

टीम डायरी

ये दिल्ली के मशहूर ‘मैक्स’ अस्पताल में लगे सूचना पटल हैं। इन पर लिखी सूचनाओं पर ग़ौर कीजिए। कहने के लिए तो सूचनाएँ हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखी हैं। लेकिन वास्तव में हिन्दी इनमें ढूँढने से भी नहीं मिलेगी। क्योंकि हिन्दी के नाम पर अंग्रेजी के शब्दों को सिर्फ़ देवनागरी लिपि में लिख दिया गया है।  जैसे- एडमिशन डेस्क, बिलिंग असिस्टेंस डेस्क, काउंसलिंग डेस्क आदि। 

Max1 

ऐसे ही नीचे वाली तस्वीर में भी- मॉनिटरिंग कमेटी, बेड वग़ैरा देखिए। इन शब्दों से क्या मतलब लगाया जाए? बस, यही कि इस अस्पताल के लोगों को हिन्दी लिखना नहीं आती। या फिर वे हिन्दी को क़मतर समझते हैं। अथवा उन्होंने यह मान लिया है कि यहाँ सिर्फ़ वही लोग आते हैं, जो अंग्रेजी भाषा और उसके शब्दों से परिचित हैं। लिहाज़ा, किसी की सुविधा के लिए सूचना पटल पर हिन्दी लिखने की ज़रूरत ही नहीं है। 

Max2

पर जो भी हो, बड़े-बड़े संस्थानों में बैठे लोगों को इतनी छोटी सी बात समझ लेना चाहिए कि इस तरह अपनी भाषा का अनादर कर के अस्ल में वे ख़ुद को ही छोटा साबित कर रहे हैं। क्योंकि इस तरह से निरर्थक कृत्यों से न तो वे अपनी भाषा का मान बढ़ा रहे हैं और न ही उसकी गरिमा का ख़्याल रख रहे हैं! 
—-
ये तस्वीर दिल्ली से डायरी के एक सजग पाठक ने भेजी है। #अपनीडिजिटलडायरी उनकी आभारी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। 
—-
(अपनी भाषा की शुद्धता के लिए यह एक अभियान है। इसमें सबका साथ चाहिए। इसलिए ऐसी तस्वीरें जहाँ कहीं मिलें, उन्हें #अपनीडिजिटलडायरी तक पहुँचाने का कष्ट कीजिए। तस्वीरें apnidigitaldiary@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। या फिर अपनी डिजिटल डायरी पोर्टल के ‘अपनी डायरी लिखिए’ सेक्शन पर पोस्ट कर सकते हैं।)
—– 

पिछली कड़ियों पर भी ग़ौर कीजिए

2- ‘सरकार’ हिन्दी के लिए ऐसे कैसे जगेगा स्वाभिमान, जब आप ही…!
1- आज विश्व हिन्दी दिवस है… और ये विश्व ‘विधालय’ अनुदान आयोग है!

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *