आज विश्व हिन्दी दिवस है… और ये विश्व ‘विधालय’ अनुदान आयोग है!

टीम डायरी

आज ‘विश्व हिन्दी दिवस’ है। दुनिया भर के हिन्दी विशेषज्ञ, मीडिया और सोशल मीडिया वग़ैरा के मंचों पर भर-भर के ज्ञान दिया जा रहा है। हिन्दी की महत्ता बताई जा रही है। हिन्दी की सहजता, सुलभता समझाई जा रही है। हिन्दी को प्रोत्साहन देने की बातें हो रही है। यक़ीनी तौर पर ऐसे मंचों में ‘विश्व विद्यालय अनुदान आयोग’ (यूजीसी) भी शामिल होगा ही, क्योंकि उस पर तो देश में उच्च शिक्षा के प्रसार की भारी-भरकम ज़िम्मेदारी है। 

लेकिन इसी यूजीसी की इस तस्वीर पर ग़ौर कीजिए। ये संस्थान के दिल्ली स्थित दफ़्तर के बाहर लगा पटल है। इस पर हिन्दी में विद्यालय को ‘विधालय’ लिखा गया है और रोड को ‘रोड़’। बरसों से यह पटल ऐसा ही टँगा है। हिन्दी दिवस जैसे मौकों पर बड़े-बड़े विशेषज्ञ यहाँ आते हैं, ज्ञान देते हैं, चले जाते हैं। लेकिन भाषा की सामान्य त्रुटियों पर किसी का ध्यान नहीं जाता। और तिस पर भी इस संस्थान का तुर्रा वह ध्येय वाक्य है, जिसका अर्थ है- ज्ञान-विज्ञान व्यक्ति को मुक्त करता है- “ज्ञान-विज्ञानम् विमुक्तये”। ज़रा सोचिए, ऐसे ज्ञान-विज्ञान से किसी को मुक्ति कैसे ही मिलेगी? 
—-
ये तस्वीर दिल्ली से डायरी के एक पाठक अनुज ने खींचकर भेजी है। #अपनीडिजिटलडायरी उनकी आभारी है।
—-
(अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। ऐसी तस्वीरें जहाँ कहीं मिलें, तो उन्हें भी #अपनीडिजिटलडायरी तक पहुँचाने का कष्ट कीजिए। अपनी भाषा की शुद्धता के लिए यह एक अभियान है। इसमें सबका साथ चाहिए।)

 

सोशल मीडिया पर शेयर करें
From Visitor

Share
Published by
From Visitor

Recent Posts

‘देश’ को दुनिया में शर्मिन्दगी उठानी पड़ती है क्योंकि कानून तोड़ने में ‘शर्म हमको नहीं आती’!

अभी इसी शुक्रवार, 13 दिसम्बर की बात है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा… Read More

2 days ago

क्या वेद और यज्ञ-विज्ञान का अभाव ही वर्तमान में धर्म की सोचनीय दशा का कारण है?

सनातन धर्म के नाम पर आजकल अनगनित मनमुखी विचार प्रचलित और प्रचारित हो रहे हैं।… Read More

4 days ago

हफ़्ते में भीख की कमाई 75,000! इन्हें ये पैसे देने बन्द कर दें, शहर भिखारीमुक्त हो जाएगा

मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर को इन दिनों भिखारीमुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा… Read More

5 days ago

साधना-साधक-साधन-साध्य… आठ साल-डी गुकेश-शतरंज-विश्व चैम्पियन!

इस शीर्षक के दो हिस्सों को एक-दूसरे का पूरक समझिए। इन दोनों हिस्सों के 10-11… Read More

6 days ago

‘मायावी अम्बा और शैतान’ : मैडबुल दहाड़ा- बर्बर होरी घाटी में ‘सभ्यता’ घुसपैठ कर चुकी है

आकाश रक्तिम हो रहा था। स्तब्ध ग्रामीणों पर किसी दु:स्वप्न की तरह छाया हुआ था।… Read More

7 days ago