दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सरकारों को सुप्रीम कोर्ट की फिर फटकार सहित आज के बड़े समाचार

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सरकारों को फिर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा – गैस चेंबर में जीने से बेहतर है जनता को एक ही बार में बम से उड़ा दिया जाए

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों को फिर फटकार लगाई है. आज शीर्ष अदालत ने कहा कि लोगों को गैंस चैंबर में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अदालत के मुताबिक इससे बेहतर है कि लोगों को बम से उड़ाकर एक बार में ही मार दिया जाए. उसने इस मुद्दे पर सरकारों से मिलकर काम करने के लिए भी कहा. दिल्ली-एनसीआर में बीते एक महीने से हवा की गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में रहा है. इसके चलते बीच में कुछ समय के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया था. इसके अलावा निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई थी.

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *