सबसे गर्म 10 वर्षों में से एक रह सकता है 2022, करें उपाय

देवांशी वशिष्‍ठ, दिल्ली से, 22/03/2022

अभी तो मार्च है। जाता हुआ मार्च। याद कीजिए कितना ख़ूबसूरत होता था ये मौसम। लेकिन लोगों ने कूलर-एसी की सर्विस शुरू करा दी है। कुछ के यहां तो चलने भी लगे हैं। आज के इस ख़ास बुलेटिन में जानिए, मौसम के लिहाज़ से कैसा रहेगा ये साल। इसकी अगली कड़ी में देवांशी बताएंगी, क्यों हो रहा है मौसम में इतना परिवर्तन। लेकिन उससे पहले आज सुनिएः  

क्या कहती है, अमेरिका के नैशनल ओशैनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन की रिपोर्ट
रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया है कि हो सकता है, 2022 अब तक का सबसे गर्म साल रहे
143 साल में ये पहला मौका, जब सातवां सबसे गर्म महीना रहा 2022 का फरवरी
वजह- एक ही है, जलवायु परिवर्तन। इसलिए बिना देर किए शुरू करने होंगे प्रयास

देवांशी ने अभी 9वीं कक्षा की परीक्षाएं दी हैं। बीच में इनकी परीक्षाएं होने के कारण इस शृंखला को रोका गया था। अब परीक्षाएं हो चुकी हैं। इसलिए शृंखला को दोबारा शुरू किया जा रहा है। टीम डायरी की ओर से देवांशी को ख़ूब शुभकामनाएँ।

विशेष आग्रहः यदि आपके पास भी हों कोई अपडेट और डायरी के जरिए लोगों तक पहुँचाना चाहते हों तो हमें लिखिए। हम आपसे सम्पर्क करेंगे। 

टेलीग्राम चैनलः अपनी डिजिटल डायरी के सारे अपडेट सबसे पहले मिलेंगे टेलीग्राम चैनल पर। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए। 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *