देवांशी वशिष्ठ, दिल्ली से, 28/12/2021
छोटी सी बच्ची का बड़ा सा काम। ‘नॉलेज पिल्स’ यानि ज्ञान की गोली के रूप में। दिल्ली से देवांशी वशिष्ठ ने यह कोशिश शुरू की है। #अपनीडिजिटलडायरी के पाठकों को ‘नॉलेज पिल्स’ देने। इसमें सामान्य ज्ञान की कुछ चुनिन्दा घटनाओं की जानकारी वे दे रही हैं। भाषा अंग्रेजी है उनकी। क्योंकि उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि अंग्रेजी माध्यम वाली है। हालाँकि यह अंग्रेजी ऐसी नहीं जो समझी न जा सके। देवांशी की कोशिश होगी कि वे रोज इस तरह की नॉलेज पिल्स डायरी के पाठकों को दे सकें। फिर भी वे अभी छोटी हैं तो सम्भव है, कभी सिलसिला चूके भी। हालाँकि डायरी के पाठकों का स्नेह उन्हें भरपूर मिला तो उनका प्रोत्साहन बढ़ेगा और वे इस सिलसिले को सम्भवत: टूटने नहीं देंगी।
बहरहाल, इस पहली कड़ी में वे याद दिला रही हैं कुछ चुनिन्दा घटनाएँ। ऐसीं, जो इस साल घटीं और हमेशा के लिए यादग़ार हो गईं। जैसे दुनिया के सबसे ताक़तवर कहे जाने वाले मुल्क अमेरिका में एक भारतवंशी महिला कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति बनना। बाकी की जानकारियाँ, देवांशी की आवाज़ में।