क्या ज़मीन का एक टुकड़ा औलाद को माँ-बाप की जान लेने तक नीचे गिरा सकता है?

ज़ीनत ज़ैदी, दिल्ली

भारत अपनी संस्कृति, मिलनसारता और अपनत्त्व के लिए जाना जाता है। इसलिए क्योंकि शायद बचपन से ही भारतीयों को रिश्ते निभाना सिखाया जाता है। वे जानते है कि एक संयुक्त परिवार में भी कैसे ख़ुद को ढाल लेना है। हर रिश्ते की गरिमा को कैसे बचाए रखना है। हालाँकि अब शायद वह संस्कृति ख़त्म हो रही है या दरकना शुरू हो गई है। अब हमारे बीच रिश्ते तो हैं, लेकिन उनमें अपनापन गायब हो चुका हैl

हाल ही के दो महीनों के भी पेश आई कुछ घटनाएँ हमारे रिश्तों में आ रहे खोखलेपन की जीती-जागती मिसाल हैं। हरियाणा के हिसार का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब चर्चा में रहा। उसमें एक बेटी अपने माँ को ऐसी यातनाएँ देती हुई नज़र आई थी, जो हम किसी कैदी को भी देना पसन्द नहीं करेंगे। उस बेटी ने अपनी माँ को बिस्तर से गिराकर मारा। उनके बाल नोंचे। उनके पैरों पर दाँतों से काट लिया। इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो अपनी माँ काे डराते हुए बोली, “यह मज़ेदार है। मैं तुम्हारा खून पी जाऊँगी।” 

इसी तरह, मध्य प्रदेश के मुरैना में दो बेटियों ने अपने पिता को हैवानियत के साथ डंडों से पीटा। उनक माँ ने भी इस मार-पीट में बेटियों की मदद की। बेटियों द्वारा पिता के उत्पीड़न का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शायद किसी पड़ोसी ने बना लिया था। इस घटना के बाद पिता ने आत्महत्या कर ली थी। ऐसी ख़बरें सुनकर कोई भी इंसान सोच में पड़ जाए कि हमारा समाज कितना गिर चुका है! माँ-बाप तक को नहीं बख्श रहा है। जबकि इंसान का सबसे नाज़ुक रिश्ता उसके मां-बाप के साथ ही होता है? 

सुनने में आया था कि इन दोनों ही मामालों का ताल्लुक ज़मीन-ज़ायदाद के मामलों से जुड़ा था। मगर सोचने की बात है कि क्या ज़मीन का एक टुकड़ा औलाद को माँ-बाप की जान लेने तक नीचे गिरा सकता है? पैसे की लालच में आदमी क्या इतना अन्धा  हो चुका है कि रिश्तों की संवेदनशीलता को भुला बैठा है?

आईआईटी इंजीनियर अतुल सुभाष, नौसेना अधिकारी सौरभ राजपूत और मुंबई के निशान्त त्रिपाठी, ये वह लोग हैं जिन्होंने गुज़रे ती महीनों के अन्दर आत्महत्या कर ली। कारण? पत्नियों द्वारा किया गया उत्पीड़न, एक बड़ी रकम की माँ या कोई और दुनियावी ख़्वाहिश। तो क्या रिश्ते इतने सस्ते हो गए हैं?

हमारे समाज में हम यह तक नहीं जानते कि हमारे पड़ोस में रहने वाला इंसान किसी मुसीबत में तो नहीं है। हम अपनी ज़िन्दगी में इतने मशरूफ होते जा रहे हैं कि अगर हमारी पड़ोसी अकेला मर भी जाए तो हमें तब पता चलता है कि जब उसके घर से बदबू आने लगती है।

सोचने-समझने की बात है कि आज जब इन घाटनाओ का शिकार कोई और है तो हम चुप साधे बैठे हैं। लेकिन याद रखिए, इस बदलती दुनिया में कल को ऐसा कुछ हमारे घर में भी हो सकता है। इसीलिए अगर हम चाहते हैं कि ऐसा न हो तो उठें और बच्चों को रिश्तों के मायने सिखाएँ। उन्हें उनकी ज़िम्मेदारियाँ और उनके फ़र्ज़ बताएँ। उन्हें पूरा करने की उनमें आदत डालें। नहीं तो ऐसा न हो कि कहीं बहुत देर हो जाए।

जय हिन्द 

——

(ज़ीनत #अपनीडिजिटलडायरी के सजग पाठक और नियमित लेखकों में से हैं। दिल्ली के आरपीवीवी, सूरजमलविहार स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं। लेकिन इतनी कम उम्र में भी अपने लेखों के जरिए गम्भीर मसले उठाती हैं।अच्छी कविताएँ भी लिखती है। वे अपनी रचनाएँ सीधे #अपनीडिजिटलडायरी के ‘अपनी डायरी लिखिए’ सेक्शन या वॉट्सएप के जरिए भेजती हैं।)
——-

ज़ीनत के पिछले 10 लेख 

32 – इंसान इतना कमज़ोर कैसे हो रहा है कि इस आसानी से अपनी ज़िन्दगी ख़त्म कर ले?
31 – कल स्कूल आएगी क्या? ये सफर अब ख़त्म हुआ!
30 – कैंसर दिवस : आज सबसे बड़ा कैंसर ‘मोबाइल पर मुफ़्त इन्टरनेट’ है, इसका इलाज़ ढूँढ़ें!
29 – choose wisely, whatever we are doing will help us in our future or not
28 – चन्द पैसों के अपनों का खून… क्या ये शर्म से डूब मरने की बात नहीं है?
27 – भारत का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस : क्या महिलाओं के लिए देश वाक़ई आज़ाद है?
26 – बेहतर है कि इनकी स्थिति में सुधार लाया जाए, एक कदम इनके लिए भी बढ़ाया जाए
25 – ‘जल पुरुष’ राजेन्द्र सिंह जैसे लोगों ने राह दिखाई, फिर भी जल-संकट से क्यूँ जूझते हम?
24 – ‘प्लवक’ हमें साँसें देते हैं, उनकी साँसों को ख़तरे में डालकर हमने अपने गले में फ़न्दा डाला!
23 – साफ़-सफ़ाई सिर्फ सरकारों की ज़िम्मेदारी नहीं, देश के हर नागरिक की है

सोशल मीडिया पर शेयर करें
From Visitor

Share
Published by
From Visitor

Recent Posts

गाँव की प्रेम पाती…,गाँव के प्रेमियों के नाम : चले भी आओ कि मैं तुम्हारी छुअन चाहता हूँ!

जी हाँ मैं गाँव हूँ, जो धड़कता रहता है हर उस शख्स के अन्दर जिसने… Read More

12 hours ago

जयन्ती : डॉक्टर हेडगेवार की कही हुई कौन सी बात आज सही साबित हो रही है?

अभी 30 मार्च को हिन्दी महीने की तिथि के हिसाब से वर्ष प्रतिपदा थी। अर्थात्… Read More

1 day ago

अख़बार के शीर्षक में ‘चैत्र’ नवरात्र को ‘शारदीय’ नवरात्र लिखा गया हो तो इसे क्या कहेंगे?

आज चैत्र नवरात्र का प्रथम दिवस। स्वतंत्रता पश्चात् ऐसे कई नवरात्र आए भगवती देवी की… Read More

2 days ago

मध्य प्रदेश पर ‘राज करने वालों’ ने राजधानी भोपाल के राजा का तालाब चुरा लिया!

अद्भुत क़िस्म के लोग होते हैं ‘राज करने वाले’ भी। ये दवा देने का दिखावा… Read More

5 days ago

‘डिजिटल अपनाओ, औरों को सिखाओ’, क्या इसलिए एटीएम से पैसा निकालना महँगा हुआ?

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने एटीएम से नगद पैसा निकालने की सुविधा को महँगा कर… Read More

6 days ago

पक्ष में खड़े होंगे तो विपक्ष के हमले भी झेलने ही पड़ेंगे, फिर चाहे कुणाल हों या शंकर!

क्रिया-प्रतिक्रिया के सहज सिद्धान्त के आगे कई बार सभी चीजे़ बेमानी हो जाती हैं। देश… Read More

1 week ago