टीम डायरी
मध्य प्रदेश सरकार ने अभी हाल में अपना एक नियम बदला है। इसी मंगलवार 25 जून की बात है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फ़ैसला लिया गया। इसके मुताबिक, राज्य के मंत्रियों के करों की देनदारी अब सरकार वहन नहीं करेगी। वे अपने करों का भुगतान ख़ुद करेंगे, अपनी कमाई से। इस सम्बन्ध में सरकार 1972 में बनाए गए वैधानिक नियमों को बदलने वाली है।
सो, एक हिसाब से यह फै़सला अच्छा ही है। आख़िर करोड़पति, अरबपति मंत्रियों के करों की देनदारी भला सरकारी ख़जाने से क्यों ही वहन की जानी चाहिए? सरकारी ख़जाने में आने वाला पैसा किसी का निजी तो है नहीं। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है यह। इसे जनता के ऊपर, उसकी सुविधाओं, आदि पर ख़र्च किया जाए, ऐसा लोकतांत्रिक प्रणाली में आम तौर पर माना जाता है। कुछ हद तक होता भी ऐसा ही है। लेकिन इसी बीच, कुछ विरोधाभासी स्थितियाँ सवालिया निशान की तरह मुँह खोले खड़ी दिखती हैं।
उदाहरण के लिए पेंशन पाने वाले बुज़ुर्ग वक़्त-वक़्त पर महँगाई भत्ता बढ़ाने की माँग करते-करते थक जाते हैं, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुनती। तीसरी, चौथी, श्रेणियों के कर्मचारी वेतन बढ़ाने के लिए जब-तब आन्दोलन करते हैं, मगर उनकी बात भी नहीं मानी जाती। किसान अपनी फ़सलों के लिए सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की माँग करता है, उसे भी वह नहीं मिलता। आम जनता महँगे पेट्रोल-डीजल पर करों में थोड़ी राहत माँगती रहती है, पर मिलती नहीं। ऐसे मसलों को टालने के लिए सरकारों के पास स्थायी दलील होती है कि सरकारी ख़जाने में पैसा नहीं है। इसी दलील के आधार पर सड़कों, मेट्रो परियोजनाओं, पुलों, अस्पतालों, स्कूलों जैसे जनहित के तमाम कामों में भी देरी और टालमटोल होती रहती है। सरकार किसी की हो, सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है।
वहीं दूसरी तरफ़ विधायकों, सांसदों, मंत्रियों की गाड़ियों के लिए पेट्रोल-डीजल का पैसा सरकारी ख़जाने में कभी कम नहीं पड़ता। भले ही वे गाड़ियाँ उनके निजी कामों में ही अधिकतर क्यों न इस्तेमाल की जाती हों। इन लोगों के बड़े-बड़े बँगलों में होने वाली साज-सज्जा, रंग-रोगन के लिए भी हमेशा पैसा उपलब्ध होता है। देश-विदेश में इनके घूमने-फिरने के ख़र्चे, इनके फोन, टीवी, इन्टरनेट वग़ैरा के बिल और पता नहीं, इन्हें दी जाने वाली ऐसी कितनी ही सुविधाओं के लिए सरकारी ख़जाने में पैसे की कभी कोई कमी नहीं होती। यही नहीं, इतना सब होने के बाद भी इन लोगों के पास जब कोई आम नागरिक अपने किसी काम की अपेक्षा लेकर जाए, तो वह इन्हें रिश्वत दिए बिना होता नहीं। सार्वजनिक सुविधा से जुड़े कार्यों को कराने के एवज में भी ये लोग भरपूर वसूली करते रहते हैं।
तिस पर ये लोग अपने करों का भुगतान भी न करें! तो फिर इन्हें क्या कहा जाए फिर? ‘दरिद्र‘ ही न?
अभी इसी शुक्रवार, 13 दिसम्बर की बात है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा… Read More
देश में दो दिन के भीतर दो अनोख़े घटनाक्रम हुए। ऐसे, जो देशभर में पहले… Read More
सनातन धर्म के नाम पर आजकल अनगनित मनमुखी विचार प्रचलित और प्रचारित हो रहे हैं।… Read More
मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर को इन दिनों भिखारीमुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा… Read More
इस शीर्षक के दो हिस्सों को एक-दूसरे का पूरक समझिए। इन दोनों हिस्सों के 10-11… Read More
आकाश रक्तिम हो रहा था। स्तब्ध ग्रामीणों पर किसी दु:स्वप्न की तरह छाया हुआ था।… Read More