Husband Wife

आज तुमसे कहना चाहता हूँ…, ऐसा लिखने वाले को पढ़िए और कहने वाले को सुनिए!

अनुज राज पाठक, दिल्ली/ विकास वशिष्ठ, मुम्बई

आज तुमसे कहना चाहता हूँ…

कभी तुम से कहा नहीं
कि तुम खाना बहुत अच्छा बनती।
तुम्हारे घरेलू कामों की
कभी तारीफ नहीं की।
तुमने कितनी सफाई से कुशन
पर कवर चढ़ा दिए थे
और ना जाने कैसे सैकड़ों काम
कर डालती हो झटपट।
कभी नहीं कहा कि
तुम्हारे हाथों की चाय
की लत लग गई है।
मैं कभी चाय पीता नहीं था।
मेरी शर्ट का कॉलर एकदम साफ रहता है
जब से तुम धोने लगी हो।
मेरी कोई चीज खोती नहीं।
हर चीज करीने से सम्भाल कर जो रखती हो
जैसे मुझ बेतरतीब को सम्भाल दिया।
मेरी परछाई सी तुम हो।
जो हर पल साथ डोलती रहती है।
मैंने सुना था
जिसकी परछाई ना हो वह भूत होता है।
तुम सुनना चाहती हो
तुम से प्यार है।
कैसे कहूँ?
ये शब्द छोटा लगता है।
तुम्हारे लिए कोई पत्र
कोई कविता
कोई कहानी नहीं लिखी।
कैसे लिखता?
शब्द से बोलते ही
ऐसा लगता है
सब तिरोहित हो जाता है।
तुम्हारा साथ
तुम्हारा होना ऐसा है
जैसे गंगा में डुबकी लगाना।
कन्दरा में इष्ट के ध्यान में होना।
प्राचीन मन्दिर में आरती सुनना।
प्रातः स्तोत्र पढ़ना।
प्रसाद पाकर तृप्त होना।
तुम हो तो मैं हूँ।
तुमसे खुशियाँ है।
जीवन सी तुम हो
इसलिए मैं भी हूँ।  

-अनुज राज पाठक “मलङ्ग”
——— 
(नोट : अनुज के भावपूर्ण शब्दों को वैसी ही भावना और सम्वेदना के साथ आवाज़ दी है विकास वशिष्ठ ने।) 

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *