देवांशी वशिष्ठ, दिल्ली से, 30/12/2021
#अपनीडिजिटलडायरी के पाठकों को ‘नॉलेज पिल्स’ में देवांशी बता रहीं इस साल के कुछ चर्चित नवाचारों के बारे में। जैसे- एलजी का ओएलईडी टीवी। यह पलँग के पैरहाने पर फिट हो जाता है। यानि हम बिस्तर पर लेटे-लेटे आराम फरमाते हुए टीवी पर पसन्दीदा कार्यक्रम देख सकते हैं। ज़रूरत पड़े तो इसी टीवी को कंप्यूटर जैसा इस्तेमाल कर अपने काम निपटा सकते हैं। और जब नींद आए तो टीवी को पैरहाने में ही धीरे से नीचे सरकाकर खुद भी लम्बी तानकर सो सकते हैं।
ऐसे ही और भी कुछ नवाचाारों की बात, जानते हैं देवांशी से।