Maya

यक़ीन दिलाता है तुम्हारा सजदा, कि…..!

समीर शिवाजी राव पाटिल, भोपाल मध्य प्रदेश

यक़ीन दिलाता है तुम्हारा सजदा,
कि जीत लिया तुमको मैंने, हरदम के लिए।

अब नहीं रोक सकता मुझे कोई,
मुक्ति की अपनी राह, ख़ुद चुनने के लिए।

तुमसे आज़ाद होने की हर राह पर,
हौसला अफ़ज़ाई, तुम ही होती हो।

और नाकाम होती है मेरी हर कोशिश,
कि ख़ुदी भी मेरी अपनी नहीं, तुम होती हो।

माया….., तुम्हारा हर सजदा,
मेरी ग़ैरत को खाक किए जाता है।

कितनी बार झुकती रहोगी तुम?
इस आभासी जीत और सच्ची हार से,
मुझे रू-ब-रू कराने के लिए? 

——
#अपनीडिजिटलडायरी के साथ उसकी शुरुआत से ही जुड़े समीर शिवाजीराव पाटिल ने ये लाइनें लिखी हैं। उनकी इन लाइनों में जो ‘माया’ है न, वो हम सबके सजदे में झुकी है, ऐसा आभास देती है। उसके यूँ झुक जाने से हमें लगता है कि हमने उसे जीत लिया है। लेकिन इस ‘माया’ से भी भला कोई जीत सका है?
——
नीलेश द्विवेदी की आवाज़ में आपने इन लाइनों को #अपनीडिजिटलडायरी के पॉडकास्ट #डायरीवाणी पर सुना। #अपनीडिजिटलडायरी…. बस, एक पन्ना ज़िन्दगी।

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *