एक सच्चा वाक़िआ, और उतना ही सच्चे दिल से अदा किया गया शुक्रिया। यक़ीनी तौर पर शुक्राने की ये आवाज़ उन तमाम डॉक्टर्स और उनके सहयोगियों के दिल तक पहुँचेगी, जो वाक़िअे से जुड़े रहे हैं। साथ ही, उन डॉक्टर्स तक भी ज़रूर पहुँचेगी, जो इसी तरह अपने मरीज़ों को नई ज़िन्दगी देने के लिए जी-जान लगा देते हैं।
देखिए ये वीडियो, और सुनिए ये आवाज़ें…..
ये आवाज़ उन लोगों तक भी ज़रूर पहुँचेगी, जो अपने पेशे में अक़्सर कोताही बरतने से संकोच नहीं करते। ये आवाज़ उन तक भी पहुँचेगी, जो अपने-अपने पेशों में कर्तव्यपरायणता के नए मानदंड स्थापित करते हैं। और उन सबके दिलों के साथ-साथ दिमाग़ों तक भी, जाे भावनाओं के बहाव में अच्छे और बुरे लोगों के बीच भेद नहीं कर पाते।
सच मानिए…!
#doctors #doctorsday #doctorsday2024 #DiaryWani #ApniDigitalDiary