देवांशी वशिष्ठ, दिल्ली से, 29/12/2021
#अपनीडिजिटलडायरी के पाठकों के लिए ‘नॉलेज पिल्स’ में देवांशी बता रहीं इस साल की प्रमुख प्राकृतिक आपदाओं के बारे में। ख़ास तौर पर वे जो जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग आदि के कारण सामनें आईं। जैसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यहाँ तक कि भारत के उत्तराखंड में भी जंगलों में लगी भयानक आग। बाढ़, भूकंप, तूफान और इसी तरह की अन्य घटनाएँ भी तमाम हुई हैं। इन घटनाओं से बड़े पैमाने पर जन के साथ धन की भी हानि हुई है। इस नुकसान से जरिए इन घटनाओं ने हमें बताया है कि हम आज नहीं चेते तो आने वाला कल हमारे लिए ही बड़ा मुश्किल होने वाला है।
कुछ और भी जानकारियाँ, देवांशी की ही आवाज़ में।