दो शहर, दो बरस, दो पुस्तक पंक्तियाँ, एक कवि और एक ही तारीख

विकास, दिल्ली से 17/7/2021

आज फेसबुक की याद गली से गुज़रा तो यादें मिलीं। उसने कमाल की चीज़ याद दिलाई। दो साल के अंतराल की। एक 2018 और दूसरी 2020 की। और इसी अंतराल में छिपा है एक सुखद संयोग। संयोग, दो अलग-अलग बरसों में, दो अलग-अलग शहरों में रहते हुए, दो अलग-अलग पुस्तक पंक्तियों को, दो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स से एक ही तारीख को, एक ही लेखक को पढ़ने का। अपने प्रिय कवि गीत चतुर्वेदी को पढ़ने का। और संयोग ही है कि 2021 में इसी तारीख को मैं फिर गीत की दो अलग-अलग पुस्तकों को अपने साथ लिए चल रहा हूँ। बिंज पर गीत ‘उस पार’ बैठे हैं और इधर झोले में ‘अधूरी चीज़ों का देवता’ है। ऐसा बहुत कम होता है कि इतने सारे संयोग इस तरह बनते हों। और संयोगों के प्रति मानव स्वभावतः आकर्षित होता ही है। इसीलिए इस संयोग को मैं यहाँ डायरी में दर्ज कर रहा हूँ, ताकि जब-जब इस अनूठे संयोग को याद करूँ, तब-तब मन हर्षित हो उठे।

2018 में गीत जी का ट्वीट मैंने रिट्वीट किया था। पंक्तियाँ थीं:

बहुत सारे नाम मेरे भीतर दफ़न हैं, उन्हें अपनी ज़बान पर नहीं आने देता।

मैं नामों का कब्रिस्तान हूँ।

जबकि एक तुम्हारा नाम है, जो तैरता रहता है सतह पर

जलपाखी की तरह,

कभी-कभी मेरी देह के जल पर चोंच मारता है।

 

कोई कमेंट में बताए कि ये पंक्तियाँ किस किताब में हैं।

2020 में उनकी फेसबुक पोस्ट थी, उनकी किताब ‘न्यूनतम मैं’ से, जिसे मैंने शेयर किया थाः

कोई तुम्हें सुन लेता है

तो इसमें तुम्हारे बोलने का गौरव नहीं,

सुन लेने की उसकी इच्छा का है। 

और आज 2021 में मेरी हथेली पर अपने प्रिय कवि की नई किताब है, उसी से कुछ पंक्तियाँ :

प्यार एक करंट है, छूने से पास होता है- एक से दूसरे शरीर में, एक से दूसरी आत्मा में बहता है।  

कोई ज़रूरी नहीं कि हम अपनी ही ग़लतियों से मारे जाएँ, जीवन में कई बार हम दूसरों की ग़लतियों की सज़ा भुगतते हैं।

मौत आए, तो कम से कम सजने-सँवरने, अच्छे कपड़े पहनने और अलविदा का आख़िरी चुम्बन दर्ज करने की मोहलत ज़रूर दे। 

ये पंक्तियाँ गीत के पहले उपन्यास ‘उस पार’ से ही हैं।

———
(विकास दिल्ली में निजी कम्पनी में काम करते हैं। #अपनीडिजिटलडायरी के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं। )

सोशल मीडिया पर शेयर करें
Apni Digital Diary

Share
Published by
Apni Digital Diary

Recent Posts

कुछ और सोचिए नेताजी, भाषा-क्षेत्र-जाति की सियासत 21वीं सदी में चलेगी नहीं!

देश की राजनीति में इन दिनों काफ़ी-कुछ दिलचस्प चल रहा है। जागरूक नागरिकों के लिए… Read More

15 hours ago

सवाल है कि 21वीं सदी में भारत को भारतीय मूल्यों के साथ कौन लेकर जाएगा?

विश्व-व्यवस्था एक अमूर्त संकल्पना है और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले घटनाक्रम ठोस जमीनी वास्तविकता… Read More

2 days ago

महिला दिवस : ये ‘दिवस’ मनाने की परम्परा क्यों अविकसित मानसिकता की परिचायक है?

अपनी जड़ों से कटा समाज असंगत और अविकसित होता है। भारतीय समाज इसी तरह का… Read More

4 days ago

रिमोट, मोबाइल, सब हमारे हाथ में…, ख़राब कन्टेन्ट पर ख़ुद प्रतिबन्ध क्यों नहीं लगाते?

अभी गुरुवार, 6 मार्च को जाने-माने अभिनेता पंकज कपूर भोपाल आए। यहाँ शुक्रवार, 7 मार्च… Read More

5 days ago

ध्यान दीजिए और समझिए.., कर्नाटक में कलाकारों के नट-बोल्ट कसेगी सरकार अब!

कला, साहित्य, संगीत, आदि के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को समाज में सम्मान की निग़ाह… Read More

1 week ago

विश्व वन्यजीव दिवस : शिकारियों के ‘सक्रिय’ दल, मध्य प्रदेश की जंगल-फौज ‘पैदल’!

“घने जंगलों में निगरानी के लिहाज़ से ‘पैदल’ गश्त सबसे अच्छी होती है। इसलिए मध्य… Read More

1 week ago