राग इश्क़ः हर वीराने में सदियों से है प्रेम का अनहद नाद

संदीप नाईक, देवास, मध्य प्रदेश से, 07/02/2022

पचमढ़ी में किसी भी जगह जाओ- चाहे छोटे झरनों से झरते पानी को छूने के लिए बी-फॉल में नीचे उतरो, छुपने के लिए पांडव गुफ़ा जाओ, धूपगढ़ का सूर्योदय देखो या सूर्यास्त, दर्शन के लिए गुप्त महादेव जाओ या सिर्फ़ यूँ ही यायावरी करते हुए पहाड़ों में घूमते रहो, आपको उस वीराने में कोई न कोई गाने वाला मिल ही जाएगा। एक बूढ़ी औरत को बहुदा मैंने वहाँ देखा है। वह अकेले में अपनी धुन में गाती रहती है। पता नहीं कौन मीरा दीवानी है। 
 
चित्रकूट जाओ, अनुसूया के मंदिर जाओ या पहाड़ पर किसी मंदिर जाओ। सरयू में पाँव डालकर घंटों बैठे रहो। एक बंजारा वहाँ गाता रहता है। तम्बूरे पर। उसके पास इतना दर्द है कि उसकी आवाज़ सुनकर आप पल भर ठहर जाते हैं। 

समझ ही नहीं आता कि ये एकाकी स्वरों में गाने वाले, वीराने में भटकने वाले क्यों इतना विराट गाते हैं। इनके पास ऐसी कौनसी ऊर्जा और ताकत है जो ये बरसों से लगातार गा रहे हैं। हो सकता है, वे बदल भी जाते हों। परन्तु मुझे हर बार वही चेहरा नज़र आता है। 
 
मांडव जाता हूँ तो जहाज महल में सुनाई देती है एक उदास दर्द में डूबी आवाज़। रानी रूपमती के महल में। लगता है, कोई नाद के स्वर बज रहे हों। मंडला में गौंड राजाओं के किले में बन्द पड़े उस कमरे में मधुमक्खियों की भिनभिनाहट मुझे पूर्वा धनश्री राग की याद दिलाती है। 

ओंकारेश्‍वर जाता हूँ तो वहाँ नर्मदा नदी के किनारे कलकल बहती नदी में मालकौंस सुनाई देता है। महेश्‍वर जाता हूँ तो नर्मदा के घाटों पर यमन और ललित सुनाई देता है। ऊँचे महल की दीवारें मल्हार गाते सुनाई देती हैं। 

भेड़ाघाट में ऐसा लगता है, जैसे हरिप्रसाद चौरसिया बैठकर बाँसुरी पर पहाड़ी कानड़ा की धुन बजा रहे हों। और जिस तेज़ी से वह पानी गिरता है, उससे लगता है कि ज़ाकिर हुसैन कोई नई बंदिश लेकर आए हैं। 

थकी-हारी नर्मदा नदी जब मंडला में सहस्र धाराओं पर जाकर हाँफती है, तो लगता है कोई नृत्यांगना लगातार थाप पर नाचते हुए बैठ गई है। और अब मन ही मन आलाप लेकर दिल-दिमाग़ में थिरक रही है।

जब पानी, पहाड़, नदी, उजड़े महल, घुँघरुओं की थाप पर घूमती धरती या वीराने में गूँजती आवाज़ें, सब इश्क़ के सबब हैं तो प्रेम को बार-बार परिभाषित करने की क्या ज़रूरत है? यह प्रेम ही है जो सदियों से पागलों की तरह इसी उजाड़ में लगातार अनहद नाद की तरह बज रहा है। और फरवरी माह में जब बसंत मेरे पास से गुज़रता है तो ये आवाज़ ही है, जो मुझे पागल कर देती है। अब समझ आता है कि ऐसा क्यों होता है। जानते हैं न क्यों होता है? क्योंकि फरवरी इश्क़ का महीना है। 

————————————————————————————

विशेष आग्रहः यदि आप भी छेड़ना चाहते हैं इश्‍क़ राग, तो हमें लिख भेजिए। 
टेलीग्राम चैनलः सभी अपडेट्स सबसे पहले टेलीग्राम पर। क्लिक कर जुड़िए।

————————————————————————————

(संदीप जी स्वतंत्र लेखक हैं। डायरी का यह पन्‍ना उन्होंने लाड़-प्यार से हमें उपलब्‍ध कराया है। फरवरी का महीना जो है… यह डायरी के प्रेम का भी प्रतीक है। टीम डायरी उनकी आभारी है।) 
 

सोशल मीडिया पर शेयर करें
Apni Digital Diary

Share
Published by
Apni Digital Diary

Recent Posts

मेरे प्रिय अभिनेताओ, मैं जानता हूँ, कुछ चिट्ठियों के ज़वाब नहीं आते, पर ये लिखी जाती रहेंगी!

मेरे प्रिय अभिनेताओ इरफान खान और ऋषि कपूर साहब! मैं आप दोनों से कभी नहीं… Read More

1 day ago

‘आपकी टीम में कौन’ क्रिकेटर का ‘वैभव’, या जुए से पैसा बनाने का सपना बेच रहे ‘आमिर’?

तय कर लीजिए कि ‘आपकी टीम में कौन है’? क्योंकि इस सवाल के ज़वाब के… Read More

2 days ago

पहलगाम आतंकी हमला : मेरी माँ-बहन बच गईं, लेकिन मैं शायद आतंकियों के सामने होता!

पहलगाम में जब 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, तब मेरी माँ और बहन वहीं… Read More

2 days ago

सुनो सखी…, मैं अब मरना चाहता हूँ, मुझे तुम्हारे प्रेम से मुक्ति चाहिए

एक ‘आवारा’ ख़त, छूट गई या छोड़ गई प्रियतमा के नाम! सुनो सखी मैं इतने… Read More

3 days ago

भारत ने फेंका पासा और पाकिस्तान का पैर कुल्हाड़ी पर, गर्दन फन्दे में! जानिए कैसे?

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला तो करा दिया, लेकिन उसे शायद ऐसी… Read More

4 days ago

चिट्ठी-पत्री आज भी पढ़ी जाती हैं, बशर्ते दिल से लिखी जाएँ…ये प्रतिक्रियाएँ पढ़िए!

महात्मा गाँधी कहा करते थे, “पत्र लिखना भी एक कला है। मुझे पत्र लिखना है,… Read More

5 days ago