हफ़्ते में भीख की कमाई 75,000! इन्हें ये पैसे देने बन्द कर दें, शहर भिखारीमुक्त हो जाएगा

टीम डायरी

मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर को इन दिनों भिखारीमुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ऐसा अभियान कई शहरों में पहले भी चलाया जा चुका है। लेकिन नतीज़ा अक्सर शून्य ही रहता है। जिस शहर में अभियान चलता है, वहाँ कुछ दिनोंं तक भिखारी नहीं दिखते या कम दिखते हैं। लेकिन कालान्तर में फिर उनकी आमद बढ़ने लगती है। पहले जैसा ही हाल हो जाता है। कभी सोचा है, ऐसा क्यों होता है?  

शायद ही किसी ने सोचा हो। लेकिन अगर यह प्रश्न दिमाग़ में आएगा तो उत्तर भी उसके पीछे-पीछे आता दिखाई देगा। और न भी दिखे तो एक हालिया उदाहरण के आइने में उसे देखने की क़ोशिश की जा सकती है। इन्दौर का ही मामला है। शहर को भिखारीमुक्त करने के अभियान के तहत जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर छापे मार रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने बड़े गणेश मन्दिर के पास स्थित शनि मन्दिर के सामने से एक महिला को पकड़ा। उसकी तलाशी तो उसके पास से 75,000 रुपए बरामद हुए। पूछने पर पता चला कि यह उसकी एक सप्ताह की कमाई है। मतलब- महीने का हिसाब लगाएँ तो क़रीब 3 लाख रुपए! 

इतना पैसा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में काम करने वाले शीर्ष अधिकारी भी महीनेभर में नहीं कमा पाते। सो,अब सोचिए कि किसी को बैठे-बिठाए, दूसरों के हाथ-पैर जोड़कर, थोड़ी आरजू-मिन्नत करके इतनी मोटी कमाई हो रही है, तो वह भला ऐसा धन्धा क्यों छोड़ेगा? उन शहरों, क़स्बों, इलाक़ों से दूर क्यों ही जाएगा, जहाँ के लोग उसे इतनी मोटी कमाई करा रहे हों? ज़ाहिर है, वह बार-बार ऐसी कमाई वाली जगहों पर लौटकर आएगा। बल्कि उसे किसी को रिश्वत खिलाकर भी ऐसी जगहों पर अपने लिए जगह बनानी हो, तो वह बनाएगा ही।

इसके अलावा समझने की बात यह भी है कि भीख माँगना आजकल किसी-किसी की मज़बूरी हो सकती है, सबकी नहीं। अधिकांश लोगों के लिए यह मोटी कमाई का धन्धा है। इसके उदाहरण जब-तब सामने आते रहते हैं। मसलन- मुम्बई का एक भिखारी है भरत जैन। ख़बरों की मानें तो वह दुनिया का सबसे अमीर भिखारी है। भीख माँगने से ही होने वाली उसकी सालाना कमाई क़रीब 9-10 लाख रुपए से ज़्यादा है। मुम्बई, ठाणे, पुणे, आदि में उसके कई फ्लैट और दुकानें भी हैं। इससे भी उसे पर्याप्त से अधिक आमदनी होती है। 

ऐसे और भी तमाम उदाहरण हैं, जो हमसे सीधे हमारे मुँह पर सवाल पूछते हैं कि इन भिखारियों को इतना धनी-मानी किसने बनाया? अपने शहर को इन भिखारियों से मुक्त करने का असरदार तरीक़ा क्या है? और इसका पहला ज़िम्मा किसका है? और इन सवालों का सीधा सा ज़वाब यही हैं कि इन्हें इतना धनी-मानी हमने बनाया है। इसलिए अपने शहर, अपने इलाक़े को इनसे मुक़्त करने की पहली ज़िम्मेदारी भी हमारी है। हम इन्हें पैसे देना बन्द कर देंगे तो ये अपने आप ग़ायब हो जाएँगे। यही इनसे मुक्ति सबसे प्रभावी तरीक़ा है।

सोचिएगा।   

सोशल मीडिया पर शेयर करें
Neelesh Dwivedi

Share
Published by
Neelesh Dwivedi

Recent Posts

कोशिश तो खूब कर रहे हैं, मगर अमेरिका को ‘ग्रेट’ कितना बना पा रहे हैं ट्रम्प?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगभग वह सब कर रहे हैं, जो उनसे अपेक्षित था।… Read More

57 minutes ago

समाचार चैनलों को सर्कस-नौटंकी का मंच बनाएँगे तो दर्शक दूर होंगे ही!

आज रविवार, 18 मई के एक प्रमुख अख़बार में ‘रोचक-सोचक’ सा समाचार प्रकाशित हुआ। इसमें… Read More

1 day ago

गाँव की दूसरी चिठ्ठी : रंजिश ही सही, दिल ही दुखाने के लिए आ…!!

मेरे प्यारे बाशिन्दे, मैं तुम्हें यह पत्र लिखते हुए थोड़ा सा भी खुश नहीं हो… Read More

3 days ago

ट्रम्प की दोस्ती का अनुभव क्या मोदीजी को नई सोच की ओर प्रेरित करेगा?

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चलाए गए भारत के ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का नाटकीय ढंग से पटाक्षेप हो… Read More

4 days ago

ईमानदारी से व्यापार नहीं किया जा सकता, इस बात में कितनी सच्चाई है?

अगर आप ईमानदार हैं, तो आप कुछ बेच नहीं सकते। क़रीब 20 साल पहले जब मैं… Read More

5 days ago

जो हम हैं, वही बने रहें, उसे ही पसन्द करने लगें… दुनिया के फ़रेब से ख़ुद बाहर आ जाएँगे!

कल रात मोबाइल स्क्रॉल करते हुए मुझे Garden Spells का एक वाक्यांश मिला, you are… Read More

6 days ago