कार्टून की नज़र से समानतावाद!
समीर शिवाजीराव पाटिल, भोपाल, मध्य प्रदेश
बड़के भाई ‘समानतावादी’…, पाँय लागी।
कैसा है आपका, ये ‘खुला खेल फ़रुक्ख़ाबादी’??
नहीं प्रकृति, कहीं भी समानतावादी।
कहीं मैदान, पठार, चोटी तो कहीं वादी।।
मिट्टी, पत्थर, रेत, हीरे, कहीं मोती।
ऊसर, दलदल, बीहड़, कहीं ऊपजाऊ खेती।।
बताओ भला, कर सकोगे सर्वत्र ‘समान’ मैदान?
हर जगह पठार, या सिर्फ घाटी एक समान??
कैसे होगा धातु, रत्न, स्वर्ण का एक सा वितरण?
सबको मिलेगी कैसे, शस्य श्यामला एक समान??
कोई श्वान कर खेत रखवाली, दूध रोटी पाता।
तो वनचर कुकुर, शिकार कर क्षुधा शान्ति पाता।।
ग्राम सिंह को मिलते जूते, जो करता भड़िहाई।
नाहक बहकाया ‘लघुबुद्धियों’ को, तुमने मार्क्स भाई।।
तुमने तो सिर्फ बेचा था, ‘कमज़र्फ़’ को सांडे का तेल।
क्रान्तिकारी तक़रीरों से तुम्हारे चेले, खेले खूब खूनी खेल।।
कुत्सित विकृत अधमता में जिन्होंने, बदल दी हर भलाई।
‘खुला खेल फ़रुक्ख़ाबादी’, उन्हीं नाती-चेलों का ही है न भाई?
—–
(नोट : #अपनीडिजिटलडायरी के शुरुआती और सुधी-सदस्यों में से एक हैं समीर। भोपाल, मध्य प्रदेश में नौकरी करते हैं। उज्जैन के रहने वाले हैं। पढ़ने, लिखने में स्वाभाविक रुचि रखते हैं। वैचारिक लेखों के साथ कभी-कभी उतनी ही विचारशील कविताएँ भी लिखा लिया करते हैं। डायरी के पन्नों पर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराया करते हैं।)
—–
समीर की पिछली कविताएँ
2. एक ने मयूरपंख को परमात्मा का स्मृति-चिह्न बना पूजा और दूजे ने…!
1. पुरुष और स्त्री मन के सोचने के भिन्न तरीकों के बीच बहता जीवन!
मेरे प्यारे गाँव तुमने मुझे हाल ही में प्रेम में भीगी और आत्मा को झंकृत… Read More
काश, मानव जाति का विकास न हुआ होता, तो कितना ही अच्छा होता। हम शिकार… Read More
इस साल के जनवरी महीने की 15 तारीख़ तक के सरकारी आँकड़ों के अनुसार, भारत… Read More
"अपने बच्चों को इतना मत पढ़ाओ कि वे आपको अकेला छोड़ दें!" अभी इन्दौर में जब… Read More
क्रिकेट में जुआ-सट्टा कोई नई बात नहीं है। अब से 30 साल पहले भी यह… Read More
जी हाँ मैं गाँव हूँ, जो धड़कता रहता है हर उस शख्स के अन्दर जिसने… Read More