‘सरकार’ हिन्दी के लिए ऐसे कैसे जगेगा स्वाभिमान, जब आप ही…!

टीम डायरी

नीचे दी गईं ये तस्वीरें केन्द्र सरकार के ‘नागर विमानन मंत्रालय’ से ताल्लुक रखती हैं। उसकी ओर से सोशल मीडिया पर नियमित रूप से साझा की जाने वाली सूचनाओं के बेहद अहम हिस्से हैं ये। इनमें से पहली में मंत्रालय ने गर्व के साथ घोषणा की है, ‘स्वाभिमान का भाव जगाएँ, हिंदी को प्रयोग में लाएँ’। अव्वल तो यहीं पर हिंदी को ग़लत तरीक़े से लिखा गया है। सही तब होता, जब आधे ‘न्’ के साथ ‘हिन्दी’ लिखा जाता। 

फिर आगे लिखा है, ‘अंग्रेजी से हिंदी में अनुवादित कुछ शब्द’। जबकि Translated के लिए ‘अनुवादित’ के बजाय ‘अनूदित’ लिखना सही रहता है। फिर पाँच शब्दों की सूची के पाँचवें वाले में Effective Loading के लिए लिखा है, ‘प्रभावी भरण’। वास्तव में इसका सही अनुवाद है ‘प्रभावी भारण’ या ‘प्रभावी लदान’। ‘भरण’ तो भरण-पोषण के अर्थ में प्रयोग होता है, लोडिंग या मालढुलाई के लिए नहीं। 

इसी तरह, दूसरी सूचना में हिन्दी के पहले ही वाक्य पर ग़ौर कीजिए। “संसदीय राजभाषा समिति ने कल उपमहानिदेशक नागर विमानन महानिदेशालय का कार्यालय, कोलकाता के साथ निरीक्षण बैठक की।

यह वाक्य हिन्दी की सामान्य समझ भी रखने वाले किसी व्यक्ति के गले उतरता हो तो कृपया अपनी टिप्पणी कर के ज़रूर बताएँ। इसका सही वाक्य होता, “संसदीय राजभाषा समिति ने कल उपमहानिदेशक कार्यालय, नागर विमानन महानिदेशालय, कोलकाता के साथ निरीक्षण बैठक की।” हालाँकि सम्भवत: यह समीक्षा बैठक होगी, न कि निरीक्षण बैठक

ऐसे में इसे दो वाक्यों में और सरल तरीक़े से लिखा जा सकता था, “संसदीय राजभाषा समिति ने कल कोलकाता में निरीक्षण बैठक (या समीक्षा बैठक) की। इसमें उपमहानिदेशक कार्यालय, नागर विमानन महानिदेशालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।”  

—-
ये तस्वीर दिल्ली से डायरी के कुछ सजग पाठकों भेजी हैं। #अपनीडिजिटलडायरी उनकी आभारी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए।
—-
(अपनी भाषा की शुद्धता के लिए यह एक अभियान है। इसमें सबका साथ चाहिए। इसलिए ऐसी तस्वीरें जहाँ कहीं मिलें, उन्हें #अपनीडिजिटलडायरी तक पहुँचाने का कष्ट कीजिए। तस्वीरें apnidigitaldiary@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। या फिर अपनी डिजिटल डायरी पोर्टल के ‘अपनी डायरी लिखिए’ सेक्शन पर पोस्ट कर सकते हैं।)
——- 

पिछली कड़ियों पर भी ग़ौर कीजिए

1- आज विश्व हिन्दी दिवस है… और ये विश्व ‘विधालय’ अनुदान आयोग है!

 

सोशल मीडिया पर शेयर करें
Neelesh Dwivedi

Share
Published by
Neelesh Dwivedi

Recent Posts

तिरुपति बालाजी के लड्‌डू ‘प्रसाद में माँसाहार’, बात सच हो या नहीं चिन्ताजनक बहुत है!

यह जानकारी गुरुवार, 19 सितम्बर को आरोप की शक़्ल में सामने आई कि तिरुपति बालाजी… Read More

4 hours ago

‘मायावी अम्बा और शैतान’ : वह रो रहा था क्योंकि उसे पता था कि वह पाप कर रहा है!

बाहर बारिश हो रही थी। पानी के साथ ओले भी गिर रहे थे। सूरज अस्त… Read More

1 day ago

नमो-भारत : स्पेन से आई ट्रेन हिन्दुस्तान में ‘गुम हो गई, या उसने यहाँ सूरत बदल’ ली?

एक ट्रेन के हिन्दुस्तान में ‘ग़ुम हो जाने की कहानी’ सुनाते हैं। वह साल 2016… Read More

2 days ago

मतदान से पहले सावधान, ‘मुफ़्तख़ोर सियासत’ हिमाचल, पंजाब को संकट में डाल चुकी है!

देश के दो राज्यों- जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में इस वक़्त विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया चल… Read More

3 days ago

तो जी के क्या करेंगे… इसीलिए हम आत्महत्या रोकने वाली ‘टूलकिट’ बना रहे हैं!

तनाव के उन क्षणों में वे लोग भी आत्महत्या कर लेते हैं, जिनके पास शान,… Read More

5 days ago

हिन्दी दिवस :  छोटी सी बच्ची, छोटा सा वीडियो, छोटी सी कविता, बड़ा सा सन्देश…, सुनिए!

छोटी सी बच्ची, छोटा सा वीडियो, छोटी सी कविता, लेकिन बड़ा सा सन्देश... हम सब… Read More

6 days ago