निकेश जैन, इंदौर, मध्य प्रदेश
भारत 2047 में अमेरिका से आँख में आँख मिलाकर कहेगा, “सुनो दोस्त, अब हम दोनों बराबर हैं।” मतलब भारत और अमेरिका दुनिया की दो सबसे बड़ी और शक्तिशाली आर्थिक ताक़त होंगे। वह भी थोड़ा ऊपर-नीचे नहीं, बल्कि समान स्तर पर। लेकिन यह होगा कैसे?
इसका ज़वाब भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने दिया है। उन्होंने अभी कुछ दिन पहले आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) मद्रास में हुए एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से बात की। उसी में उन्होंने वे परिस्थितियाँ बताईं, जिन्हें पूरा किया तो भारत और अमेरिका बराबर हो जाएँगे।
मोटे तौर पर उन्होंने जो परिस्थिति बताईं उनके अनुसार, भारत अगर हर साल 13.5 प्रतिशत की विकास दर से तरक्की करे और अमेरिका की विकास दर सालाना 4 फ़ीसद रहे, तो अगले 25 सालों में दोनों देश बराबरी पर होंगे। और इतनी तेज तरक्की के लिए उन्होंने जो सबसे ज़रूरी शर्त बताई, वह ये कि भारत के आईआईटी जैसे संस्थानों से निकलने वाली प्रतिभाएँ देश छोड़कर विदेश न जाएँ। और भारत के सभी क्षेत्रों में सबसे पहले और अधिक से अधिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि एआई जैसी अति-आधुनिक तकनीकों का बाख़ूबी इस्तेमाल किया जाए।
पूरा ज़वाब इस वीडियो में है, ज़रूर सुनिएगा
आईआईटी मद्रास में हुए कार्यक्रम का नाम था, ‘लीडिंग विद परपज़ : ए जर्नी फ्रॉम पब्लिक सर्विस टु पॉलिटिक्स’। यानि ‘लोकसेवा से राजनीति की यात्रा : उद्देश्य के साथ अग्रसर’। ये नाम इसलिए क्योंकि के. अन्नामलाई पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी रहे हैं। वे नौकरी से इस्तीफ़ा देकर राजनीति में आए हैं। इस समय भारतीय राजनीति के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। और वे उस राज्य (तमिलनाडु) में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ा रहे हैं, जहाँ अब तक भी उसे जन-मन के बीच सम्मानजनक जगह नहीं मिल सकी है।
इसके लिए कुछ समय पहले नरेन्द्र मोदी ने सबके सामने अन्नामलाई की वैसे ही पीठ भी थपथपाई, जैसे एक वक्त पर अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी की थपथपाई थी। इस समानता के साथ अन्नामलाई की मेहनत, उनकी सक्रियता और ख़ासकर युवाओं में उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कुछ लोग उन्हें तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री के रूप देखने लगे हैं। जबकि कुछ तो देश का भावी प्रधानमंत्री ही मानने लगे हैं।
क्या आप सहमत हैं?
#KAnnamalai
—–
निकेश का अंग्रेजी में लिखा गया मूल लेख
IIT Madras students talking to an Ex-IPS, IIM graduate politician and discussing what?
Not politics but the the impact of generative AI on India’s growth! Wow!
And that’s the India I always wanted to see where high IQ, highly qualified politicians discussing with smart youth of India and talking about how to take country ahead using technology!
Annamalai gave a long but very interesting answer to this question – impact of Generative AI on growth of India.
He carved out a path till the year 2047 and predicted India’s growth given certain conditions were met.
And in that he added one condition that IITians after graduating will stay back in India 🙂 and will add to country’s progress!
A lot of people are saying he will become the CM of Tamil Nadu but I am already seeing a future PM in him!
If India needs to become a developed country, we need grass root leaders like Annamalai to take the legacy forward from current leadership.
India is in good hands today and will be in good hands tomorrow as well.
Agree?
——–
(निकेश जैन, शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी- एड्यूरिगो टेक्नोलॉजी के सह-संस्थापक हैं। उनकी अनुमति से उनका यह लेख #अपनीडिजिटलडायरी पर लिया गया है। मूल रूप से अंग्रेजी में उन्होंने यह लेख लिंक्डइन पर लिखा है।)
——
निकेश जैन के पिछले लेख
7- जब हमारे माता-पिता को हमारी ज़रूरत हो, हमें उनके साथ होना चाहिए…
6- सरकार रोकने का बन्दोबस्त कर रही है, मगर पढ़ने को विदेश जाने वाले बच्चे रुकेंगे क्या?
5. स्वास्थ्य सेवाओं के मामले हमारा देश सच में, अमेरिका से बेहतर ही है
4. शिक्षा, आगे चलकर मेरे जीवन में किस तरह काम आने वाली है?
3. निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में नौकरियाँ क्यों छोड़ रहे हैं?
2. लक्ष्य पाने के लिए लगातार चलना ज़रूरी है, छलना नहीं
1. संस्कृति को किसी कानून की ज़रूरत कहाँ होती है?
अभी इसी शुक्रवार, 13 दिसम्बर की बात है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा… Read More
देश में दो दिन के भीतर दो अनोख़े घटनाक्रम हुए। ऐसे, जो देशभर में पहले… Read More
सनातन धर्म के नाम पर आजकल अनगनित मनमुखी विचार प्रचलित और प्रचारित हो रहे हैं।… Read More
मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर को इन दिनों भिखारीमुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा… Read More
इस शीर्षक के दो हिस्सों को एक-दूसरे का पूरक समझिए। इन दोनों हिस्सों के 10-11… Read More
आकाश रक्तिम हो रहा था। स्तब्ध ग्रामीणों पर किसी दु:स्वप्न की तरह छाया हुआ था।… Read More