हीदर डॉर्निडन (इनसेट में और नीचे गिरी हुईं) दौड़ के बीच में गिर गईं, लेकिन वे उठीं और उन्होंने जीत हासिल की।
टीम डायरी
इस तरह के वीडियो और भी बहुत से मिल जाएँगे। हालाँकि यहाँ नीचे जो वीडियो दिया गया है, वह साल 2008 का है। अमेरिका में ‘बिग-10 इनडोर ट्रैक चैम्पियनशिप’ के दौरान 600 मीटर की दौड़ चल रही थी। अमेरिका की एक नामी मध्यम दूरी की धाविका हीदर डॉर्निडेन उसमें अन्य प्रतिभागियों के साथ दौड़ रही थीं। तभी अचानक बीच में वे गिर पड़ीं। यहाँ से दौड़ पूरी करने के लिए अभी दो पूरे चक्कर बाकी थे। गिरने की वजह से दूसरी प्रतिभागी उनसे आगे निकल गईं थीं। लेकिन हीदर ने हार नहीं मानी। वे उठीं और उन्होंने फिर पूरी ताक़त से दौड़ना शुरू किया। अन्त में उन्होंने यह दौड़ 1 मिनट 31.72 सेकेंड में पूरी की और वे विजेता रहीं।
उनकी यह जीत हमेशा के लिए एक मिसाल की तरह दर्ज़ हो गई, जिसमें मिले सबक को आज तक बार-बार दोहराया जाता है। सबक यह कि हारते वे नहीं, जो दौड़ के बीच में गिर जाया करते हैं। बल्कि हारते वे लोग हैं, जो गिर जाने के बाद फिर से उठकर दौड़ते नहीं। हार मानकर हौसला खो दिया करते हैं।
काश, मानव जाति का विकास न हुआ होता, तो कितना ही अच्छा होता। हम शिकार… Read More
इस साल के जनवरी महीने की 15 तारीख़ तक के सरकारी आँकड़ों के अनुसार, भारत… Read More
"अपने बच्चों को इतना मत पढ़ाओ कि वे आपको अकेला छोड़ दें!" अभी इन्दौर में जब… Read More
क्रिकेट में जुआ-सट्टा कोई नई बात नहीं है। अब से 30 साल पहले भी यह… Read More
जी हाँ मैं गाँव हूँ, जो धड़कता रहता है हर उस शख्स के अन्दर जिसने… Read More
अभी 30 मार्च को हिन्दी महीने की तिथि के हिसाब से वर्ष प्रतिपदा थी। अर्थात्… Read More