गाने वाली घड़ी कहानी ‘प्रहर’ का अगला पड़ाव अब रंग-ओ-अदब की महफ़िल पटना में

टीम डायरी

‘गाने वाली घड़ी की कहानी-प्रहर’ का सफ़र जारी है। ‘भोपाल साहित्य उत्सव’ के दौरान भारत भवन से हुई शुरुआत के बाद बेंगलुरू में 16 फरवरी को ‘दक्षिण वृन्दावन’ संगीत समारोह और अब पटना। इसी एक और दो मार्च को पटना में रंग-ओ-अदब की महफ़िल सज रही है। पेशे से दिल की बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक लेकिन दिल से संगीत और साहित्य के तलबग़ार डॉकटर अजीत प्रधान ने महफ़िल सजाई है।

बिहार संग्रहालय पटना में आयोजित इस महफ़िल में दो दिनों में कुल 19 सत्र होने वाले हैं। इनमें देश के 42 जाने-माने संगीतकार और लेखक हिस्सा लेंगे। कुछ नामों पर ग़ौरतलब- वरिष्ठ नृत्यांगना डॉक्टर सोनल मानसिंह, शास्त्रीय गायिका अश्विनी भिड़े देशपांडे, वायलिन वादक डॉक्टर एल सुब्रह्मध्यम, बाँसुरीवादक पंडित प्रवीण गोडखिन्डी, साहित्यकार यतीन्द्र मिश्र, पवन वर्मा, आदि। तीन सांगीतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी।

इनके बीच पहले ही दिन शनिवार, एक मार्च को ‘गाने वाली घड़ी की कहानी- प्रहर’ पर चर्चा होगी। सत्र का नाम है, ‘सुर साज और प्रहर’। देश के जाने-माने बाँसुरीवादक श्री प्रवीण गोडखिन्डी द्वारा लिखित यह उपन्यास तीन भाषाओं में प्रकाशित हो चुका है। सबसे पहले कन्नड़, फिर अंग्रेजी और इसके बाद हिन्दी में। हिन्दी में इस उपन्यास का अनुवाद भोपाल से ताल्लुक़ रखने वाले अनुवादक नीलेश द्विवेदी ने किया है। 

वैसे तो बहुत लोग अब तक पढ़ चुके होंगे। फिर भी याद दिला दें कि इस उपन्यास की कहानी भारतीय शांस्त्रीय संगीत में अब तक बड़ी बहस का विषय रही ‘राग-समय पद्धति’ को आधार बनाकर लिखी गई है। इस कहानी के जरिए बताया गया है कि राग संगीत सिर्फ़ मनोरंजन के लिए नहीं होता। उसमें रोगों का उपचार करने का भी गुण है। बशर्ते, रागों को उनमें निहित भावों के अनुरूप उनके तय समय पर गाया-बजाया जाए।  

——

इस लेख को भी पढ़ सकते हैं  

गाने वाली घड़ी की कहानी ‘प्रहर’ का सफ़र, भारत भवन से अब दक्षिण वृन्दावन! 

——

क़िताब को पढ़ने की इच्छा हो तो नीचे दिए गए शीर्षक पर क्लिक कर के सीधे ऑर्डर कर सकते है : 

प्रहर : कहानी आठ प्रहर का राग संगीत गाने वाली घड़ी की

सोशल मीडिया पर शेयर करें
Neelesh Dwivedi

Share
Published by
Neelesh Dwivedi

Recent Posts

भारत ने फेंका पासा और पाकिस्तान का पैर कुल्हाड़ी पर, गर्दन फन्दे में! जानिए कैसे?

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला तो करा दिया, लेकिन उसे शायद ऐसी… Read More

13 hours ago

चिट्ठी-पत्री आज भी पढ़ी जाती हैं, बशर्ते दिल से लिखी जाएँ…ये प्रतिक्रियाएँ पढ़िए!

महात्मा गाँधी कहा करते थे, “पत्र लिखना भी एक कला है। मुझे पत्र लिखना है,… Read More

2 days ago

वास्तव में पहलगाम आतंकी हमले का असल जिम्मेदार है कौन?

पहलगाम की खूबसूरत वादियों के नजारे देखने आए यात्रियों पर नृशंसता से गोलीबारी कर कत्लेआम… Read More

2 days ago

चिट्ठी, गुमशुदा भाई के नाम : यार, तुम आ क्यों नहीं जाते, कभी-किसी गली-कूचे से निकलकर?

प्रिय दादा मेरे भाई तुम्हें घर छोड़कर गए लगभग तीन दशक गुजर गए हैं, लेकिन… Read More

3 days ago

पहलगााम आतंकी हमला : इस आतंक के ख़ात्मे के लिए तुम हथियार कब उठाओगे?

उसने पूछा- क्या धर्म है तुम्हारा?मेरे मुँह से निकला- राम-राम और गोली चल गई।मैं मर… Read More

4 days ago

पहलगाम आतंकी हमला : कायराना धर्मनिरपेक्षता का लबादा उतार फेंकिए अब!

लोग कह रहे हैं कि यह, पहलगाम का आतंकी हमला कश्मीरियत को बदनाम करने की… Read More

4 days ago