Categories: cover photo

कर्नाटक में बिना हैलमेट के दोपहिया चलाने पर तीन महीने के लिए लाइसेंस निलम्बित, पाँच सूचनाएँ

टीम डायरी, 20/10/2020

कर्नाटक सरकार ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए नियम सख़्त किए हैं। अब बिना हैलमेट के गाड़ी चलाने पर चालकों का अनुज्ञा पत्र (Driving license) तीन महीने के लिए निलम्बित कर दिया जाएगा। यह नियम तुरन्त प्रभाव से लागू हो गया है। राज्य परिवहन विभाग के अनुसार प्रदेश में बिना हैलमेट के वाहन चलाने वालों पर लगाम नहीं लग रही है। इसी साल सितम्बर तक सिर्फ़ बेंगलुरू में ही 20.7 लाख लोगों को बिना हैलमेट के गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। उनका चालान बनाया गया। इसीलिए यह इन्तज़ाम किया गया है। वैसे संसद से पारित मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम-2019 में बिना हैलमेट के वाहन चलाने पर 1,000 रुपए तक का अर्थदंड (Fine) और तीन महीने के लिए अनुज्ञा पत्र निलम्बित करने का प्रावधान है। कर्नाटक सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए अर्थदंड 500 रुपए कर दिया था। जबकि अनुज्ञा पत्र निलम्बित करने का प्रावधान अब लागू किया है। 

पश्चिम बंगाल में एमबीबीएस की 250 सीटें और बढ़ाई गईं, अब 4,000 हुईं 

पश्चिम बंगाल में चिकित्सा स्त्रातक और शल्य चिकित्सा स्त्रातक (MBBS) की 250 सीटें और बढ़ा दी गई हैं। इसके बाद राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में अब एमबीबीएस की कुल 4,000 सीटें हो चुकी हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार, 20 अक्टुबर को ख़ुद पर ट्विटर पर यह घोषणा की है। इससे हाल ही राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को मदद मिलेगी। इस परीक्षा के जरिए देशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों में दाख़िला मिलता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार, 20 अक्टूबर को बताया गया कि देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। सितम्बर तक 6,862 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का रोज उत्पादन हो रहा था। अक्टूबर के अन्त तक यह क्षमता बढ़कर 7,191 मीट्रिक टन हाे जाएगी। वर्तमान समय तक कोरोना संक्रमण के मरीजों की जो स्थिति थी और है, उसकी तुलना में ऑक्सीजन के उत्पादन तथा आपूर्ति की स्थिति हमेशा पर्याप्त से अधिक बनी हुई है।

सैनिक विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, परीक्षा 10 जनवरी को 

देशभर के 33 सैनिक विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया मंगलवार, 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 को होगी। इससे पूर्व इच्छुक अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराना होगा। वे अधिकृत वेबसाइट-  aissee.nta.nic.in  पर जाकर 20 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा कराया जा सकता है। 

अब तय समय से छह महीने पहले सीए बन सकेंगे 

चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट (प्रामाणिक लेखाधिकारी- CA) बनने की अवधि अब छह महीने कम हो सकेगी। भारतीय चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट संस्थान (ICAI) की ओर से बताया गया कि ऐसा नियमों से संशोधन के कारण सम्भव हो सकेगा। संशोधित नियमों के मुताबिक अब इचछुक विद्यार्थी 10वीं कक्षा पास करते ही सीए के आधार पाठ्यक्रम (Foundation Course) के लिए पंजीयन करा सकेंगे। उनका पंजीयन हालाँकि तभी नियमित होगा जब वे 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो जाएँगे। लेकिन इस बीच उन्हें 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ सीए की तैयारी का भरपूर मौका मिल जाएगा। इससे वे 12वीं की परीक्षा देने के तुरन्त बाद मई या जून में होने वाले सीए आधार पाठ्यक्रम के इम्तिहान में बैठ सकेंगे। उसे आसानी से निकाल सकेंगे और उनके सीए के कुल पाठ्यक्रम की अवधि छह महीने कम हो जाएगी। इस मामले में अभी होता ये है कि साल में दो बार सीए के आधार पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण होता हे। पहले- एक जनवरी को, जिसमें परीक्षा मई-जून में होती है। दूसरी बार- एक जुलाई को, जिसकी परीक्षा नवम्बर या दिसम्बर में होती है। लेकिन अब 10वीं पास करते ही पंजीयन हो जाने से यही समय बच जाएगा।  

सोशल मीडिया पर शेयर करें
Apni Digital Diary

Share
Published by
Apni Digital Diary

Recent Posts

कुछ और सोचिए नेताजी, भाषा-क्षेत्र-जाति की सियासत 21वीं सदी में चलेगी नहीं!

देश की राजनीति में इन दिनों काफ़ी-कुछ दिलचस्प चल रहा है। जागरूक नागरिकों के लिए… Read More

15 hours ago

सवाल है कि 21वीं सदी में भारत को भारतीय मूल्यों के साथ कौन लेकर जाएगा?

विश्व-व्यवस्था एक अमूर्त संकल्पना है और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले घटनाक्रम ठोस जमीनी वास्तविकता… Read More

2 days ago

महिला दिवस : ये ‘दिवस’ मनाने की परम्परा क्यों अविकसित मानसिकता की परिचायक है?

अपनी जड़ों से कटा समाज असंगत और अविकसित होता है। भारतीय समाज इसी तरह का… Read More

4 days ago

रिमोट, मोबाइल, सब हमारे हाथ में…, ख़राब कन्टेन्ट पर ख़ुद प्रतिबन्ध क्यों नहीं लगाते?

अभी गुरुवार, 6 मार्च को जाने-माने अभिनेता पंकज कपूर भोपाल आए। यहाँ शुक्रवार, 7 मार्च… Read More

5 days ago

ध्यान दीजिए और समझिए.., कर्नाटक में कलाकारों के नट-बोल्ट कसेगी सरकार अब!

कला, साहित्य, संगीत, आदि के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को समाज में सम्मान की निग़ाह… Read More

1 week ago

विश्व वन्यजीव दिवस : शिकारियों के ‘सक्रिय’ दल, मध्य प्रदेश की जंगल-फौज ‘पैदल’!

“घने जंगलों में निगरानी के लिहाज़ से ‘पैदल’ गश्त सबसे अच्छी होती है। इसलिए मध्य… Read More

1 week ago