टीम डायरी
मीडिया और सोशल मीडिया भी अजब-ग़ज़ब है। वहाँ कोई एक मसला सुर्ख़ियों में आते ही उसे अपने-अपने फ़ायदे के लिए हर तरफ़ से भुनाने की कोशिशें शुरू हो जाया करती हैं। इस चक्कर में बासी और बेसिर-पैर की बातें भी उछाल दी जाती हैं। बस, उसमें वह बिन्दु किसी रूप में शामिल रहे, जो सुर्ख़ियों का कारण है।
उदाहरण के लिए अभी एक-दो दिन से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक़ का मसला चल रहा है। अभिषेक ने सोशल मीडिया पर वीडियाे के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है कि वे इसी जुलाई महीने से पत्नी ऐश्वर्या से अलग हो रहे हैं। इन दोनों का विवाह अप्रैल 2007 में हुआ था। यानि 17 साल बाद विवाह-विच्छेद।
अब चूँकि अभिषेक और ऐश्वर्या दुनियाभर के चर्चित लोगों में शुमार हैं, तो उनके तलाक़ की ख़बर सुर्ख़ी बननी ही थी, जो कि बनी भी हुई है। मगर अब ये देखिए कि इस मसले को मीडिया और सोशल मीडिया पर कैसे विचित्र-विचित्र तरीक़े से भुनाया जा रहा है। मसलन- फरवरी 2019 का एक तलाक़ का मामला उठा दिया गया है। क़ुवैत में वह वाक़िआ हुआ था, जब अदालत में हुई शादी महज़ 3 मिनट में तलाक़ तक पहुँच गई थी।
हुआ यूँ था कि एक जोड़ा शादी करने के बाद अदालत से बाहर निकल रहा था। उसी दौरान दुलहन लड़खड़ाकर गिर गई। यह देखकर दूल्हे ने, जो उससे कुछ आगे चल रहा था, अपनी नई-नवेली बीवी को ‘मूर्ख’ कह दिया। बस, इसी बात से दुलहन नाराज़ हो गई और आगे बढ़ने के बजाय पीछे चली गई। उसने शादी कराने वाले न्यायाधीश से तुरन्त उसका तलाक़ मंज़ूर करने की माँग कर डाली। दलील ये दी कि जब शुरू में ही दूल्हा उसे अपमानित करने लगा है, तो आगे पता नहीं क्या करेगा। न्यायाधीश ने भी दलील और तलाक़ मंज़ूर कर दिया।
इसके बाद तलाक़ के इस मसले में एक और कोण जुड़ा। बताया गया कि शादी होने के 3 मिनट में हुए इस तलाक़ से पहले सबसे छोटी शादी 90 मिनट की थी। यानी तब शादी होने के 90 मिनट बाद एक जोड़े का तलाक़ हो गया था। वह वाक़िआ ब्रिटेन का था, साल 2004 का। उस वक़्त दुलहन इस बात से नाराज़ हो गई थी कि उसका नया-नवेला दूल्हा शादी के भोज के दौरान उसकी सहेलियों पर डोरे डाल रहा था।
अलबत्ता, मीडिया-सोशल मीडिया के कोण-षटकोण यहाँ भी नहीं रुके। दुबई के शाही घराने की सदस्य शेख माहरा के तलाक़ का मसला भी ले आया गया। शहज़ादी माहरा ने अपने पति को ‘3 बार तलाक़’ कहकर उनसे रिश्ता तोड़ लिया। अलबत्ता, ख़ास बात ये कि उन्होंने ‘तलाक़, तलाक़, तलाक़‘ इंस्टाग्राम के माध्यम से कहा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “अब तुम्हारी ज़िन्दगी में दूसरा साथी आ गया है। इसलिए मैं तुम्हें तलाक़ देती हूँ, तलाक़ देती हूँ, तलाक़ देती हूँ।” इन दोनों की शादी 2023 में हुई थी। कुछ महीने पहले एक बेटी हुई है।
मगर नहीं, यहाँ भी नहीं रुकना है। मीडिया-सोशल मीडिया में ‘मतलब-बेमतलब का ज्ञान’ भी भरपूर है। मसलन- तलाक़ के ही मसले पर लोगों को बताया जा रहा है कि अभिषेक-ऐश्वर्या का ‘ग्रे डाइवोर्स’ हो रहा है। अब ‘ग्रे-डाइवोर्स’ क्या है? ये वह तलाक़ है, जो 50 साल या उससे अधिक की उम्र वाले लोग, जिनके बाल सफ़ेद (ग्रे) हो गए हैं, वे लिया करते हैं। अब चूँकि अभिषेक-ऐश्वर्या इसी वर्ग में आ गए हैं, इसलिए उनका तलाक़ ‘ग्रे-डाइवोर्स’!
पर भाई, एक प्रश्न का कोई उत्तर किसी के पास हो तो बताए। कौन सा तलाक़ ‘उजला’ होता है? वह तो ‘ग्रे’ ही होता है न? फिर चाहे 3 मिनट में हो या 90 मिनट में, 17 महीने में हो या फिर 17 साल में। यह तो शादीशुदा लोगों की ज़िन्दगी का ऐसा दाग़दार, काला अध्याय है, जिसे कोई भी कभी, अपनी ज़िन्दगी में शामिल नहीं करना चाहेगा। याद करना या रखना या फिर उस पर बार-बार बात करना तो दूर की ही बात है।
तो फिर किसी के भी ऐसे काले अध्याय, ‘ग्रे सब्जेक्ट’ को विभिन्न कोण-षटकोण बनाकर क्यों बेचना भाई? ऐसी भी क्या मज़बूरी है?
अभी इसी शुक्रवार, 13 दिसम्बर की बात है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा… Read More
देश में दो दिन के भीतर दो अनोख़े घटनाक्रम हुए। ऐसे, जो देशभर में पहले… Read More
सनातन धर्म के नाम पर आजकल अनगनित मनमुखी विचार प्रचलित और प्रचारित हो रहे हैं।… Read More
मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर को इन दिनों भिखारीमुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा… Read More
इस शीर्षक के दो हिस्सों को एक-दूसरे का पूरक समझिए। इन दोनों हिस्सों के 10-11… Read More
आकाश रक्तिम हो रहा था। स्तब्ध ग्रामीणों पर किसी दु:स्वप्न की तरह छाया हुआ था।… Read More